---विज्ञापन---

सैफ अली खान की हवेली में शूट हुईं ये बड़ी बॉलीवुड फिल्में, शाहरुख-कटरीना ने भी की शूटिंग

मुंबई। एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को पदौदी का नवाब कहा जाता है, उन्हें ये नाम किसी फिल्म की वजह से नहीं मिला बल्कि वो असल में पटौदी के नवाब हैं। हरियाणा के पटौदी में उनका आलीशान पैलेस है। सैफ अली खान के इस पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना […]

मुंबई। एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को पदौदी का नवाब कहा जाता है, उन्हें ये नाम किसी फिल्म की वजह से नहीं मिला बल्कि वो असल में पटौदी के नवाब हैं। हरियाणा के पटौदी में उनका आलीशान पैलेस है। सैफ अली खान के इस पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है। पटौदी हाउस हरियाणा के गुरुग्राम से 26 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों में बसा हुआ है।

अरावली पहाडियों में बसा पटौदी हाउस (Pataudi House) 200 साल पुराना है। टाइगर पटौदी (Tiger Pataudi) के निधन के बाद सैफ की मां शर्मिला (Sharmila) इसकी देख-रेख करती हैं। इस पैलेस की कीमत 800 करोड़ से भी ज्यादा बताई जाती है। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का ये महल यूं तो अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी फेमस लेकिन इसके साथ-साथ ये पैलेस फिल्मों की शूटिंग के लिए भी काफी जाना जाता है।

जी हां यहां बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। इतना ही नहीं साल 2021 में आईं सैफ की वेब सीरील ताडंव भी इसी हवेली में शूट हुई थी। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की वेब सीरीज तांडव की शूटिंग दो महीने तक पटौदी पैलेस में चली थी। जहां सैफ 20 दिन के लिए अपने इस पैलेस में रुके थे और तांडव की शूटिंग पूरी की थी। इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमे पटौदी पैलेस की पूरी झलक देखने को मिल रही हैं।

सैफ के पटौदी पैलेस में बॉलीवुड की कई फिल्में पहले भी शूट की गई हैं। आमिर खान की सुपरहिट फिल्म रंग दे बसंती तो आपको याद ही होगी। फिल्म रंग दे बसंती के कुछ हिस्सों की शूटिंग पटौदी पैलेस में हुई है। इस फिल्म में पटौदी पैलेस को पहचान मुश्क‍िल है।

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म वीर जारा भारत-पाकिस्तान के दो प्रेमियों की कहानी थी। इस फिल्म में प्रीति जिंटा का बंगला बेहद आलीशान दिखाया गया था। यह बंगला पटौदी पैलेस ही था। पटौदी पैलेस में वीर-जारा फिल्म के कई सीन्स शूट किए गए हैं।

इस पैलेस में कई और फिल्मों की शूटिंग भी की गई है, जिसमें मंगल पांडे, गांधी: माय फादर और मेरे ब्रदर की दुल्हन भी शामिल है। पटौदी पैलेस बहुत खूबसूरत और भव्य है। इसको रॉबर्ड टोर रसेल ने साल 1900 के आसपास डिजायन किया था। उनके काम में ऑस्ट्रिया के आर्किटेक्ट कार्ल मोल्ट्ज वोन हेंज ने सहायता की थी।

इस पैलेस का इंटीरियर भी काफी आलीशान तरीके से डिजाइन किया हुआ है। पूरे पैलेस को सफेद रंग से रंगा गया है। इसकी वास्तुशैली कनॉट प्लेस की इमारतों से प्रभावित है। सैफ अली खान का यह पैलेस करीब 10 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें कुल 150 कमरे हैं।

इसके साथ ही महल में 7 ड्रेसिंग रूम, 7 बिलियर्ड रूम और खूबसूरत ड्राइंग रूम और डाइनिंग रूम भी है यहां 100 से ज्यादा नौकर चाकर है। इस पैलेस में बहुत सुंदर गार्डन बना हुआ है। साथ ही कई सारे अस्तबल, गैराज और खेल के मैदान बने हुए हैं। इस पैलेस की एक झलक पाने को लोग बेताब रहते हैं। सैफ का परिवार अक्सर यहां आया करता है।

First published on: Apr 27, 2022 04:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.