Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

Movie Ticket in 75 Rs: महज 75 रुपए में देखें फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’, ऐसे बुक करे टिकट

National Cinema Day: अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। ये 400 करोड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गई है। साथ ही पहले ही दिन वर्ल्ड वाइड 60 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार […]

National Cinema Day: अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। ये 400 करोड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गई है। साथ ही पहले ही दिन वर्ल्ड वाइड 60 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार करती नजर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली में फिल्म का टिकट 2100 रुपए तक में बिक रहा है। लेकिन हम आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं, अगर आप भी ब्रह्मास्त्र देखने के लिए उत्सुक हैं तो आप इस स्कीम के तहत इसे महज 75 रुपए में देख सकते हैं।

महज 1 दिन के लिए होगा ऑफर

बताते चलें कि ये खास ऑफर महज एक दिन के लिए ही वैलिड होगा। दरअसल, 16 सितंबर को देश ‘नेशनल सिनेमा डे’ (National Cinema Day) मनाने वाला है। इसी मौके पर आप कोई भी फिल्म महज 75 रुपए की टिकट में देख सकते हैं। बताते चलें कि कोरोना महामारी की वजह से देशभर के थिएटर्स करीब डेढ़ साल तक के लिए बंद रहे थे। वहीं, 16 सितंबर 2021 को इन्हें खोला गया। इसके बाद से ही एसोसिएशन ने इसे ‘नेशनल सिनेमा डे’ के तौर पर मनाने का फैसला किया।

4000 स्क्रीन्स पर वैलिड होगा ऑफर

ये ऑफर देशभर के 4000 मल्टीप्लेक्स में वैलिड होगा। इसके तहत आप पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मिराज और सिटी प्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, वेव, एम2के और डिलाइट सहित देशभर के सिनेमाघरों में 75 रुपए की टिकट खरीदकर देख सकेंगे। लेकिन सिंगल स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में ये ऑफर वैलिड नहीं होगा।

कैसे बुक करें टिकट

अगर आप भी 75 रुपए में फिल्म देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं, अगर आप सिनेमाघरों में जाकर काउंटर से टिकट लेंगे तो ये आपको 75 रुपये में मिलेगी। ऑनलाइन इसके लिए एक्स्ट्रा चार्जेस लग सकते हैं।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 10, 2022 05:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.