---विज्ञापन---

Mahindra की इस एसयूवी ने Kia Sonet और Maruti Brezza की कर दी बोलती बंद, कीमत इतनी की दौड़कर लोगे

Mahindra Bolero Neo: इन दिनों मार्केट में एसयूवी कार ज्यादा पसंद की जा रही हैं। इस सेगमेंट में 10 लाख से कम कीमत वाली कारों की हाई सेल है। इसी कड़ी में एक कार है महिंद्रा बोलेरो नियो. यह कार बड़ा इंजन होने के बावजूद 17.29 kmpl की माइलेज देती है। इस धाकड़ कार में […]

Mahindra Bolero Neo price, Mahindra Bolero Neo mileage, suv cars, cars under 10 lakhs, diesel cars
फाइल फोटो

Mahindra Bolero Neo: इन दिनों मार्केट में एसयूवी कार ज्यादा पसंद की जा रही हैं। इस सेगमेंट में 10 लाख से कम कीमत वाली कारों की हाई सेल है। इसी कड़ी में एक कार है महिंद्रा बोलेरो नियो. यह कार बड़ा इंजन होने के बावजूद 17.29 kmpl की माइलेज देती है।

इस धाकड़ कार में चार वेरिएंट मिलते हैं

Mahindra Bolero Neo शुरुआती कीमत 9.63 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आती है। इसका टॉप मॉडल 12.14 लाख रुपये का आता है। इस धाकड़ कार में चार वेरिएंट N4, N8 N10 and N10(O) मिलता है। सभी वेरिएंट में एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Mahindra Bolero Neo price, Mahindra Bolero Neo mileage, suv cars, cars under 10 lakhs, diesel cars

फाइल फोटो

सात सीटर रियर व्हील ड्राइव

इस जबरदस्त कार में 1493 cc का इंजन मिलता है। इसमें अलग-अलग इंजन विकल्प में 98.56 से लेकर 100.0 Bhp तक का पावर मिलता है। Mahindra Bolero Neo सात सीटर कार है। इसमें रियर व्हील ड्राइव मिलता है, जो इसे हाई परफॉमेंस कार बनाता है। इसमें केवल डीजल इंजन का विकल्प है।

5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन 100 PS की पावर और 260 Nm का टॉर्क देता है। कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। Mahindra Bolero Neo में बड़ा 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। म्यूजिक लवर के लिए इसमें बेहर सॉलिड साउंट सिस्टम है।

एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कीलेस एंट्री

कार में क्रूज़ कंट्रोल, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स भी हैं। सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, रिवर्स असिस्ट के साथ रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड माउंट दिया गया है। बाजार में यह कार Nissan Magnite, Kia Sonet, Renault Kiger, Maruti Suzuki Brezza, और Hyundai Venue से मुकाबला करती है।

First published on: Jun 03, 2023 06:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.