---विज्ञापन---

Natu Natu Oscar Award 2023: खुद नरेंद्र मोदी भी हुए ‘नाटू-नाटू’ के कायल, कर दिया ये Tweet

Natu Natu Oscar Award 2023: एसएस राजामौली की ‘RRR’ फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर 2023 में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है। 95वें अकादमी अवॉर्ड में भारत ने अपना डंका बजा दिया है। एमएम कीरावनी, चंद्रबोस, राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव ऑस्कर अवार्ड के साथ अपने देश में कदम रखेंगे। पूरे भारत […]

narendra modi congratulates natu natu for wining best original song at oscar 2023
narendra modi congratulates natu natu for wining best original song at oscar 2023

Natu Natu Oscar Award 2023: एसएस राजामौली की ‘RRR’ फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर 2023 में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है। 95वें अकादमी अवॉर्ड में भारत ने अपना डंका बजा दिया है। एमएम कीरावनी, चंद्रबोस, राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव ऑस्कर अवार्ड के साथ अपने देश में कदम रखेंगे। पूरे भारत के लिए यह काफी प्राउड मूमेंट है।

नाटू-नाटू की जीत से खुशी का माहौल (Natu Natu Oscar Award 2023)

जिस पल से यह अवार्ड मिला है उसी पल से फिल्म के फैंस से लेकर पूरे इंडिया के लिए यह गर्व की बात है। हर किसी के लिए वह प्राउड मूमेंट था जिस पल से इस गाने ने अवार्ड हाथ में लिया। अब इस मौके पर इंडस्ट्री के तमाम एक्टर्स से लेकर सेलेब्रिटी तक ने तारीफों के पुल बांध दिए हैं। इस कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पीछे नहीं हैं।

नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट (Narendra Modi Congratulate Natu Natu)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ‘नाटू नाटू’ के गीतकार सहित पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘असाधारण! ‘नाटू नाटू’ की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है। यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। इस प्रतिष्ठित ऑस्कर सम्मान के लिए एम.एम. कीरावनी, गीतकार गीतकार चंद्रबोस और पूरी टीम को बधाई।’

यही नहीं पीएम मोदी ने कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीतने पर भी शुभकामनाएं दीं हैं।

इन फिल्मों को पछाड़ कर हासिल किया ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar 2023)

आपको बता दें कि 95वें अकादमी अवॉर्ड को हासिल करते हुए नाटू-नाटू ने टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ गानों को पछाड़ कर ये अवॉर्ड हासिल किया है।

First published on: Mar 13, 2023 04:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.