Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy A34 and Galaxy A54 5G स्मार्टफोन भारत में 16 मार्च को होगा लॉन्च, जानें कीमत-स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A34 and Galaxy A54 5G: सैमसंग अपने ए सीरीज में दो नए फोन गैलेक्सी ए34 और गैलेक्सी ए54 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इन दोनो फोन को भारत में 16 मार्च करेगी। इससे पहले हाल ही में सैमसंग ने अपने गैलेक्सी S23 सीरीज को बाजार […]

Samsung Galaxy A34 and Galaxy A54 5G
Samsung Galaxy A34 and Galaxy A54 5G

Samsung Galaxy A34 and Galaxy A54 5G: सैमसंग अपने ए सीरीज में दो नए फोन गैलेक्सी ए34 और गैलेक्सी ए54 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इन दोनो फोन को भारत में 16 मार्च करेगी। इससे पहले हाल ही में सैमसंग ने अपने गैलेक्सी S23 सीरीज को बाजार में उतारा था। चलिए सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं सबकुछ…

भारत में Samsung Galaxy A34 and Galaxy A54 5G की क्या होगी कीमत?

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी गैलेक्सी A34 5G और Galaxy A54 5G की कीमत क्रमश: 30,000 रुपये और 40,000 रुपये रख सकती है। हालांकि अभी तक सैमसंग ने इसकी प्राइस के बारे में आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है। गैलेक्सी A34 5G और गैलेक्सी A54 5G पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy A53 और Galaxy A33 मॉडल की जगह लेंगे।

ये भी पढ़ेंः Xiaomi 13 Pro की भारत में बिक्री शुरू, मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानें कीमत-फीचर्स

Samsung Galaxy A34 and Galaxy A54 5G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। जबकि, गैलेक्सी A54 5G Exynos 1380 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जो 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आएगा। कंपनी की ओर से दोनों फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही 5,000mAh की पावरफुल बैटरी होगी, 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

ये भी पढ़ेंः Motorola का बड़ा धमाका! भारत में लॉन्च किया धाकड़ स्मार्टफोन, कीमत भी कम

सैमसंग के ये दोनो अपमिंग स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 OS के साथ आएगा। बता दें कि, सैमसंग पिछले कुछ वर्षों से गैलेक्सी ए सीरीज के स्मार्टफोन्स में फ्लैगशिप इनोवेशन पेश कर रहा है। इस साल कंपनी गैलेक्सी A34 5G और गैलेक्सी A54 5G में नाइटोग्राफी फीचर पेश करेगी।

ये भी पढ़ेंः बस करना होगा ये काम! Oppo Find N2 Flip पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, भारत में 13 मार्च को होगा लॉन्च

फोटोग्राफी के लिए Xiaomi का नया स्मार्टफोन भी हो सकता है बेस्ट

भारत में आज यानी 10 मार्च से शाओमी के एक धाकड़ स्मार्टफोन की भी बिक्री शुरू हो चुकी है। शाओमी का यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरा के साथ आता है। इस धांसू स्मार्टफोन का नाम Xiaomi 13 Pro है। यह स्मार्टफोन कंपनी की अबतक का सबसे महंगा फोन है। इसकी कीमत 79,999 रुपये है। लेकिन अभी कंपनी की ओर से इसे बंपर ऑफर के साथ सस्ते में बेचा रहा है। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो शाओमी का यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 10, 2023 04:33 PM