---विज्ञापन---

Thar Release Date: फिल्म ‘थार’ की रिलीज डेट का ऐलान, पापा अनिल कपूर संग भिड़ेंगे हर्षवर्धन

Bollywood News In Hindi: फिल्म थार (Thar) का फैंस को काफी दिनों से इंतजार है। इस फिल्म का जब से ऐलान हुआ है तभी से फैंस इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड है। इस फिल्म में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) नजर आने वाले है जिसमें वो अपने बेटे हर्षवर्धन (Harshvardhan) […]

Bollywood News In Hindi: फिल्म थार (Thar) का फैंस को काफी दिनों से इंतजार है। इस फिल्म का जब से ऐलान हुआ है तभी से फैंस इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड है। इस फिल्म में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) नजर आने वाले है जिसमें वो अपने बेटे हर्षवर्धन (Harshvardhan) के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। वहीं आज अनिल कपूर के फैंस के लिए एक खूशखबरी आई है। दरअसल, फिल्म थार (Thar Release Date Announced) की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है और अब ये फिल्म बस कुछ ही दिनों में पर्दे पर दस्तक दे देगी।

फिल्म के रिलीज होने की जानकारी नेटफ्लिक्स (Netflix)  नेअपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। नेटफ्लिक्स ने अपनी पोस्ट में लिखा, रेत के महलों में अक्सर चुपे होते हैं गहरे राज। हम थार को लेकर सच में खुश हैं, अपने कुछ अन्य सोर्स से सुना होगा लेकिन आप अब हम से सुन रहे हैं और ये ऑफिशियल है थार 6 मई, 2022 को आ रही है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर। आपको बता दें, ये फिल्म सस्पेंस और रोमांच से भरी हुई है और इस फिल्म की कहानी 80 के दशक को दर्शाती है। इस फिल्म के ज्यादातर हिस्से को राजस्थान में शूट किया गया है।

थार में हर्षवर्धन (Harshvardhan) सिद्धार्थ नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो काम ढूंढने के लिए राजस्थान के पुष्कर पुहंचता है और यहीं से वो अपने पुराने दिनों का बदला लेने के लिए निकलता है। राज सिंह चौधरी के निर्देशन में बनी थार एक थ्रिलर फिल्म है, जिसको अनिल कपूर फिल्म कंपनी के बैनर तले बनाया गया है। इस फिल्म में हर्षवर्धन के साथ अनिल भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। इसके साथ-साथ थार में एक्ट्रेस फातिमा सना शेख और सतीश कौशिक भी दमदार रोल निभाते हुए दिखेंगे।

आपको बता दें, अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन की ये पहली फिल्म नहीं है। इस फिल्म से पहले वो साल 2014 में आई रणबीर कपूर की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ से अपने करियर की शुरुआत कर चुके है। इस फिल्म में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है और साल 2015 में आई राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्जया’ से उन्होंन बतौर एक्टर डेब्यू किया  लेकिन फिल्म थार से वो ज्यादा चर्चा में हैं जिससे उम्मीद है कि, ये फिल्म उन्के करियर को एक मुकाम पर पहुंचाएगी।

First published on: Apr 10, 2022 11:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.