Khesari Lal Yadav, Bhojpuri Video: आजकल बहुत सारे लोग भोजपुरी गानों के दीवाने हैं। भोजपुरी गानों के फैंस उनके रिलीज होने का बेहद बेसब्री से इंतजार करते हैं।
हाल ही में एक बार फिर से भोजपुरी के टॉप सिंगर खेसारी लाल यादव का एक और नया गाना रिलीज हुआ है। इस गाने ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है और लोग इसको खूब पसंद भी कर रहे हैं।
खेसारी लाल यादव का नया गाना रिलीज
सिंगर खेसारी लाल यादव के नए गाने का टाइटल है सेंट के सीसी। इस गाने के वीडियो को खेसारी और सपना चौहान पर फिल्माया गया है। वहीं, अगर गाने के बोल की बात करें तो वो कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं। साथ ही म्यूजिक भी कृष्णा का ही है। इस गाने ने रिलीज होते ही फैंस के बीच तहलका मचा रखा है। “सेंट के सीसी” गाना ने रिलीज होते ही जबरदस्त बवाल मचा रहा है।
सपना के साथ रोमांस करते दिखे खेसारी लाल यादव
हालिया रिलीज हुए गाने “सेंट के सीसी” में दिखाया गया है कि खेसारी लाल यादव सेंट मारते हैं और वहीं, सपना उनकी दीवानी हो जाती है। साथ ही सपना उनपर खूब प्यार भी लुटाती है। इस वीडियो सॉन्ग में खेसारी और सपना की केमस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आ रही है। रोमांस के साथ इस वीडियो सॉन्ग में डांस का भी जबरदस्त तड़का लगा है।
यूट्यूब पर धमाल मचा रहा “सेंट के सीसी”
बता दें कि इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है। खेसारी और सपना के इस गाने ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है और धड़ल्ले से इस गाने को ब्यूज भी मिल रहे हैं। बता दें कि खबर लिखे जानें तक खेसारी और सपना के इस गाने ने यूट्यूब पर 12 मिलियन व्यूज पा लिए हैं। साथ ही सभी फैंस इस गाने के दीवाने हो रहे हैं और गाने को खूब सुन रहे हैं।