मुंबई ( 12 मई ) करणवीर बोहरा की जुड़वां बेटिया और श्वेता तिवारी के बेटे की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में करण की दोनों बेटियां और श्वेता तिवारी के बेटे रेयांश के साथ दिख रहे हैं। https://www.instagram.com/p/BT4qUPMFHL2/?taken-by=karanvirbohra करणवीर और श्वेता तिवारी, बहुत अच्छे दोस्त हैं, कसौटी जिंदगी की नाम के सीरियल में दोनों ने बेटे-मां की भूमिका निभाई थी| अब दोनों ही फिलहाल माँ-बाप बने हैं और अपनी ज़िन्दगी के इस शानदार दिन को बिता रहे हैं| https://www.instagram.com/p/BT8fU2qgdl8/?taken-by=bombaysunshine हाल में ही जब ये दोनों अपने-अपने बच्चों के साथ मिले । श्वेता तिवारी के घर करणवीर अपनी बच्चियों को लेकर पहुंचे थे। इससे पहले करणवीर की वाइफ टीजे संधू अपनी बेटियों को लेकर ‘नागिन 2’ सीरियल के सेट पर पहुंची थी। वहां मौनी रॉय ने उनकी बेटी को गोद में लेकर खूब प्यार जताया। करणवीर की वाइफ टीजे नें मौनी को बच्चियों की मौसी बताया है। https://www.instagram.com/p/BTvXklEA2hJ/?taken-by=bombaysunshine करणवीर और टीजे संधू फिलहाल मम्मी पापा बनने का आनंद ले रहे है। सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों की तस्वीरे शेयर करते रहते हैं । https://www.instagram.com/p/BT3pVkyAX_e/?taken-by=bombaysunshine मशहूर सीरियल ‘नागिन-2’ के एक्टर करणवीर की पत्नी तीजे सिंधु अपने परिवार के साथ कनाडा में रहती हैं। उनके दोनों बच्चे मिको और नोनू कनाडा में ही पैदा हुए थे। यह पहला मौका है जब टीजे अपनी बच्चियों के साथ भारत आई हैं। https://www.instagram.com/p/BTuc1y7gmns/?taken-by=bombaysunshine
---विज्ञापन---
जब मिले श्वेता तिवारी और करणवीर बोहरा के बच्चे
मुंबई ( 12 मई ) करणवीर बोहरा की जुड़वां बेटिया और श्वेता तिवारी के बेटे की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में करण की दोनों बेटियां और श्वेता तिवारी के बेटे रेयांश के साथ दिख रहे हैं। https://www.instagram.com/p/BT4qUPMFHL2/?taken-by=karanvirbohra करणवीर और श्वेता तिवारी, बहुत अच्छे दोस्त हैं, कसौटी जिंदगी की […]
First published on: May 12, 2017 12:46 AM