---विज्ञापन---

कौन थे Vikram Gaikwad? जिनके निधन से गम में डूबा बॉलीवुड

Vikram Gaikwad Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। आइए आपको विक्रम के जीवन से जुड़ी खास बातें बताते हैं।

Vikram Gaikwad Passed Away: बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आ रही है। मशहूर मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। आमिर खान से लेकर रणवीर सिंह तक उनके जाने से सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस और बॉलीवुड फ्रेंड्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर विक्रम गायकवाड़ कौन थे? साथ ही उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें भी बताते हैं।

यह भी पढ़ें: सीजफायर पर सलमान खान का पोस्ट वायरल, फिर अचानक डिलीट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

कौन थे विक्रम?

विक्रम गायकवाड़ ने फिल्मी जगत में कई बड़े-बड़े स्टार्स का मेकअप कर उन्हें पर्दे पर चमकाया है। वो मूवीज में किरदारों का मेकअप कर उन्हें असली किरदारों जैसा बना देते थे। ‘पीके’, ‘3 इडियट्स’ और ‘दंगल’ में आमिर खान के लुक के पीछे विक्रम का ही हाथ था। वहीं इसके साथ ही ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’,’ओमकारा’, ‘दिल्ली-6’, ‘कमीने’, ‘इश्किया’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी कई फिल्मों में अपना योगदान दिया है।

Aamir Khan

इस मूवी से की करियर की शुरुआत

विक्रम ने अपने करियर की शुरुआत ‘सरदार’ मूवी से की थी। इसके बाद उनका काम हर किसी को पसंद आया था। वहीं बॉलीवुड के साथ-साथ वो मराठी सिनेमा में भी अपने हुनर को दिखा चुके हैं। उन्होंने ‘लोकमान्य’, ‘फत्तेशिकस्त’ और ‘शेर शिवराज’ जैसी ऐतिहासिक फिल्मों में स्टार्स का मेकअप किया था।

जीत चुके थे कई नेशनल अवार्ड

विक्रम को उनके काम के लिए कई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका था। उन्हें साल 2010 में ‘मोनर मानुष’ के लिए बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का नेशनल अवार्ड दिया गया था। इसके साथ-साथ वो ‘बालगंधर्व’, ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘जातिश्वर’जैसी मूवीज के लिए भी नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं।

Ranveer Singh

उपमुख्यमंत्री ने भी जताया दुख

गायकवाड़ के जाने से पूरा बॉलीवुड गम में डूबा है। आमिर खान, वरुण धवन और रणवीर सिंह जैसे बड़े सितारों ने उनके लिए इमोशनल पोस्ट शेयर कर उन्हें गुडबाय किया। वहीं एक्टर्स के साथ-साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी विक्रम के निधन पर दुख जाहिर किया। साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ साउथ में बचे हैं असली हीरो, बॉलीवुड में बदल चुका है मतलब, साजिद खान ने ऐसा क्यों कहा?

First published on: May 11, 2025 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.