साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंगडम को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने फेमस म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर को लेकर ऐसा बयान दिया जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर वो राजा होते, तो अनिरुद्ध को किडनैप कर लेते ताकि वो सिर्फ उनकी फिल्मों के लिए म्यूजिक बनाए। एक्टर ने बताया कि वह अनिरुद्ध के जबरदस्त फैन हैं। इसके साथ ही उनका फिल्म किंगडम में उनके साथ काम करने का सपना पूरा हो गया है।
अनिरुद्ध रविचंदर संग काम करने का सपना पूरा हुआ
साउथ फिल्मों के स्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किंगडम को चर्चा बटोर रहे हैं। उन्होंने सिनेमा विकटन को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह लंबे समय से अपने फेवरेट सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर के साथ काम करने का सपना देख रहे थे। जो अब जाकर किंगडम में पूरा हुआ है। विजय ने बताया, “जब मैंने VIP और 3 देखी तो मुझे अनिरुद्ध से प्यार हो गया। मैं सोच रहा था, यह कौन जीनियस है? यह आदमी सामान्य नहीं है। मेरे मन में उसके लिए जो प्यार है, वह कुछ और ही है।” एक्टर ने कहा कि तब वह एक्टिंग में नहीं थे, लेकिन अगर कभी एक्टर बने तो अनिरुद्ध का म्यूजिक जरूर चाहेंगे।
एमआरआई मशीन में भी सुना अनिरुद्ध का गाना
विजय ने इंटरव्यू में एक दिलचस्प किस्से को शेयर करते हुए बताया, “एक बार मैं एमआरआई मशीन में अपने कंधे का स्कैन करवा रहा था। इसमें करीब 40 मिनट लगते हैं और आप मशीन में अकेले होते हैं। मैंने पूछा कि क्या मैं म्यूजिक सुन सकता हूं, और उन्होंने हां कहा। मैंने अनिरुद्ध के हिट गाने लगाए और 40 मिनट तक मस्ती करता रहा।”
अनिरुद्ध के प्रति अपने प्यार को मजाकिया अंदाज में बयां करते हुए विजय ने कहा, “अगर मैं राजा होता तो अनिरुद्ध को और जिन कलाकारों को मैं पसंद करता हूं, उन्हें किडनैप कर लेता ताकि वे सिर्फ मेरी फिल्मों के लिए म्यूजिक बनाएं।”
यह भी पढ़ें: 23 साल की ब्यूटी इन्फ्लुएंसर का निधन, TikTok लाइव के दौरान लगी गोली
कब रिलीज होगी किंगडम
गौतम तिन्नानुरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म किंगडम में विजय देवरकोंडा के साथ भाग्यश्री बोरसे लीड रोल में हैं। फिल्म की रिलीज भारत-पाक तनाव के कारण 30 मई से बढ़ाकर 4 जुलाई कर दी गई है। फिल्म का गाना हृदयम लोपाला हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: क्या 7 साल छोटे एक्टर को डेट कर रहीं ये तलाकशुदा एक्ट्रेस? पहली बार दिखे साथ, रूमर्स को मिली हवा