Taylor Swift Travis Kelce Kissing photos: फिल्मी दुनिया में आए दिन ब्रेकअप और लिंकअप की खबरें सामने आती रहती हैं। बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर पॉपुलर स्टार कपल के ब्रेकअप की अफवाहों ने तूल पकड़ा हुआ था, जिस पर कपल ने खास अंदाज में विराम लगा दिया है। इस स्टार कपल की इंटरनेट पर किसिंग फोटोज और वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रही है, जिसके बाद कंफर्म हो गया है कि कपल के अलग होने की खबरें झूठी थीं। कपल को साथ में खुश देखकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं।
यह भी पढ़ें: Deva के 6 सेकंड के किसिंग सीन के अलावा हुए ये 3 बदलाव, अब इतना हुआ रनटाइम
किस करते दिखे टेलर-ट्रैविस
पॉपुलर स्टार सिंगर टेलर स्विफ्ट और बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्से के ब्रेकअप रूमर्स पिछले कुछ समय से सुर्खियों में थे और अब कपल ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। चीफ्स की एएफसी चैंपियनशिप जीत के बाद ट्रैविस केल्से को उनकी गर्लफ्रेंड टेलर स्विफ्ट ने सबके सामने किस किया। ग्राउंड पर ही टेलर और ट्रैविस एक-दूसरे को किस करते दिखे और उनके इस पीडीए मोमेंट को कैमरे में कैद कर लिया है।
Taylor and Travis ♥️ pic.twitter.com/H3oAlQmFUW
— The Swift Society (@TheSwiftSociety) January 27, 2025
कपल का किसिंग वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में सिंगर टेलर स्विफ्ट अपने बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्से को टीम के सुपर बाउल बर्थ पर दौड़ती हैं और उनके पास जाकर उनको गले लगाकर लिपलॉक करते उनको बधाई देती हैं। फेमस पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट लंबे समय से ट्रैविस केल्से को डेट कर रह हैं, लेकिन कुछ वक्त से दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें गॉसिप गलियारों में फैल रही थीं, जिन पर कपल ने अब पूर्ण विराम लगा दिया है।
🏈| Travis Kelce is life’s biggest winner pic.twitter.com/XAkoeVHQbR
— Taylor Swift Updates 🩶 (@swifferupdates) January 27, 2025
कपल के फैंस हुए खुश
एरास टूर शो को लेकर टेलर स्विफ्ट काफी सुर्खियों में रही थीं, लेकिन उसके बाद से ही उनके ब्रेकअप रूमर्स सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन एएफसी चैंपियनशिप जीत के साथ ही स्टार कपल ने साफ कर दिया है कि वो दोनों साथ ही है। कपल को एक बार फिर साथ में खुश देखकर उनके फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है।
यह भी पढ़ें: Mohammad Siraj और आशा भोसले की पोती के अफेयर की अफवाहों पर लगा विराम, दोनों ने बताई रिश्ते की सच्चाई