तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की लव स्टोरी का अंत हो चुका है। हालांकि इस रिश्ते के टूटने की कोई ठोस वजह अब तक सामने नहीं आई है। लेकिन कुछ बातें जरूर सामने आई हैं जो इस ब्रेकअप की स्टोरी की ओर इशारा करती हैं। कपल का साइलेंटली अलग हो जाना फैंस के लिए किसी गहरे सदमे से कम नहीं था। लेकिन इस खबर को पब्लिक भी किसी के द्वारा गाइड करने के बाद किया गया था। आइए इस मामले को डिटेल में जानते हैं।
पिता ने शादी करने में नहीं थी कोई अप्पति
खबरों की मानें तो पहले ये माना जा रहा था कि तमन्ना के पिता विजय से उनके रिश्ते के खिलाफ थे। तभी से ऐसी खबरें चल रही थीं कि कपल की शादी में आपत्ति आ सकती है। लेकिन हकीकत में देखा जाए तो चीजें इससे उल्टी ही निकलीं। दरअसल, बाद में तमन्ना के पिता ने मान लिया था कि दोनों साल 2024-25 में शादी करने वाले हैं। वहीं दोनों के रिश्ते को तमन्ना के पिता स्वीकार कर चुके थे।
तमन्ना ने रिश्ते पर लगाया था फुल स्टॉप
कपल के रिश्ते में शादी को लेकर जब तमन्ना का पिता ने चुप्पी देखी। तो एक्ट्रेस से इसकी वजह के बारे में पूछा गया। फिर तमन्ना की तरफ से जो जवाब मिला वह चौंकाने वाला था। दरअसल तमन्ना ने साफ कहा कि अब वो विजय से शादी नहीं करना चाहती हैं। इस डिसीजन में वह सहज महसूस नहीं करती हैं। तमन्ना ने अपने माता-पिता को बताया था कि उन्हें अब विजय की कमिटमेंट पर शक होता है। इसके साथ ही वह इस बात से भी परेशान थीं कि विजय अक्सर उन्हें पब्लिक में एक साथ दिखने पर मजबूर करते थे।
View this post on Instagram
यह भी पढे़ं: Box Office Collection: वीकेंड पर सलमान की ‘सिकंदर’ हुई फेल, तीसरे दिन ‘जाट’ ने मारी बाजी, जानें दोनों फिल्मों की कमाई
किसने मीडिया में ब्रेकअप की सलाह
तमन्ना के माता-पिता ने जब पूछा था कि अचानक से लिए गए इस डिसीजन को पब्लिक कैसे किया जाए। इसपर तमन्ना का जवाब था कि इसकी जरूरत ही नहीं है। इस मोड़ पर परिवार के करीबी और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने राय दी कि तमन्ना को अपने ब्रेकअप की खबर धीरे-धीरे मीडिया तक पहुंचा देनी चाहिए। बता दें कि ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ में साथ काम करने के बाद चिरंजीवी एक्ट्रेस के परिवार में काफी करीबी हो गए हैं।
यह भी पढे़ं: ‘पीआर स्टंट या सच में आई ‘कक्कड़’ भाई-बहनों में दरार?’ टोनी के बर्थडे वीडियो से मिला हिंट