Shakira Hospitalized: कोलंबियाई पॉप सिंगर शकीरा की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें अचानक से अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके चलते उनका लिमा में होने वाला कॉन्सर्ट रद्द हो गया। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने फैंस को बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें परफॉर्म करने से मना कर दिया है। शकीरा ने अपने इस डिसीजन पर दुख जताया। इसके साथ ही उन्होंने अपने नए कॉन्सर्ट की जानकारी और नई तारीख की जल्द ही अपडेट देने को कहा।
अचानक बिगड़ी शकीरा की तबीयत
कोलंबियाई पॉप सिंगर शकीरा की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें पेरू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तबीयत खराब होने के चलते उन्होंने राजधानी लिमा में होने वाला अपना कॉन्सर्ट रद्द कर दिया। उन्होने खुद बताया कि उनको अभी परफॉर्म करने से मना कर दिया गया है। इस मामले में रविवार उन्होंने इंस्टाग्राम और एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि उन्हें पेट में गंभीर समस्या हो गई है, जिसके कारण वो इस स्थिति में नहीं हैं कि स्टेज पर परफॉर्म कर सकें। उन्होंने पोस्ट में कहा, “मैं बहुत दुखी हूं कि आज स्टेज पर नहीं आ पाऊंगी। मैं इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड थी और अपने प्रिय पेरूवियन फैंस से मिलने का इंतजार कर रही थी।”
— Shakira (@shakira) February 16, 2025
कहां पर रद्द हुआ कॉन्सर्ट
शकीरा शुक्रवार रात पेरू पहुंची थीं और रविवार व सोमवार को लिमा में शो करने वाली थीं। उनका यह कॉन्सर्ट लैटिन अमेरिकन टूर “Las Mujeres Ya No Lloran” का हिस्सा था। इससे पहले वह ब्राजील में दो शो कर चुकी थीं। उनके पेरूवियन फैंस ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था, जिसका जिक्र उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भी किया था।
यह भी पढ़ें: BAFTA Awards 2025 से चूकी All We Imagine As Light, ‘कॉन्क्लेव’ बनी बेस्ट फिल्म; जानें विनर्स की लिस्ट
जल्द ठीक होने की जताई उम्मीद
शकीरा ने अपने पोस्ट में इस बात को भी लिखा कि वह जल्द ठीक होकर कैंसल किए गए शो को दोबारा से ऑर्गेनाइज करेगीं। उन्होंने लिखा, “जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगी, इस शो की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। मेरी टीम और प्रमोटर इस पर काम कर रहे हैं।”
शकीरा का वर्कफ्रंट
शकीरा इन दिनों अपने नए एल्बम Las Mujeres Ya No Lloran के प्रमोशन के लिए टूर पर हैं। उनका यह टूर लैटिन अमेरिका में जारी रहेगा और मई में वह कनाडा व अमेरिका में भी कॉन्सर्ट करेंगी। उनके फैंस उनकी जल्दी सेहतमंद होने की कामना कर रहे हैं, ताकि वह जल्द ही अपने टूर पर वापसी कर सकें।
यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की मूवी ने तीसरे दिन की छप्परफाड़ कमाई, 100 करोड़ क्लब में एंट्री