ऑपरेशन सिंदूर से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया है। गुरुवार की शाम को पाक फिर से अपने नापाक मंसूबों से बाज नहीं आया और जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया। हालांकि हमारी भारतीय सेना ने उसके इन मंसूबों पर पानी फेर दिया। भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी मिसाइलों को रोका और बेअसर कर दिया। बॉलीवुड की मशहूर हसीनाओं ने भारतीय सेना की इस बहादुरी की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन पर गर्व जताया। इनमें श्रद्धा कपूर से लेकर वामिका गब्बी तक शामिल है। आइए आपको भी बताते हैं किसने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Marco फेम एक्टर ने रचाई सीक्रेट वेडिंग, पत्नी के साथ पहली फोटो आई सामने
क्या बोलीं श्रद्धा कपूर?
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शक्ति कपूर की लाडली और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भारतीय सेना के लिए पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा कि हमें अपने रक्षकों पर गर्व है। जय हिंद। इसके साथ ही उन्होंने तिरंगे की फोटो भी शेयर की।
मानुषी छिल्लर का इमोशनल पोस्ट
मानुषी छिल्लर ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा कि एक डॉक्टर की होने के नाते, जिन्होंने हमारे रक्षा मंत्रालय में 3 दशक बिताए और एक आर्मी ऑफिसर की भतीजी होने के नाते, मुझे देश के सशस्त्र बलों पर गर्व है। उनके बलिदान का मैं बहुत सम्मान करती हूं। हमारी रक्षा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। जय हिंद।
As a daughter of a doctor who spent 3 decades in the ministry of defence, and a neice to an army officer, I only have utmost respect and admiration for what our armed forces sacrifice to serve the nation. Thank you for always protecting us. 🇮🇳#JaiHind
— Manushi Chhillar (@ManushiChhillar) May 8, 2025
रकुल प्रीत ने भी की तारीफ
रकुल प्रीत ने भी एक्स पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि भारतीय सशस्त्र बलों के लिए हमारी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं। हमारी रक्षा करने वाले पुरुष और महिलाओं पर हमें गर्व है। जय हिंद।’
Jai hind 🇮🇳 pic.twitter.com/18IRaZVIEg
— Rakul Singh (@Rakulpreet) May 8, 2025
वामिका ने पूछा सवाल
वहीं ‘भूल चूक माफ’ की एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने विक्की कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का डायलॉग दोहराया। उन्होंने लिखा, ‘हाउ इज द जोश?’ इन सबके बीच फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने भी सेना का मनोबल बढ़ाते हुए पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि आगे एक लंबी रात होने वाली है। हम अपने सशस्त्र बलों के साथ एकजुट हैं। उनकी ताकत और साहस कायम रहे।
How is the Josh? 🇮🇳
— Wamiqa Gabbi (@iWamiqaGabbi) May 8, 2025
It’s going to be a long night ahead. Let’s stand united with our Armed Forces; may their strength and courage prevail. 🇮🇳🙏 #SupportOurTroops #StayUnited #IndianArmy #OperationSindoor2
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) May 8, 2025
यह भी पढ़ें: Indian Idol 12 विनर पवनदीप राजन ICU से हुए शिफ्ट, अब कैसी है हालत?