महाकुंभ में वायरल हुई लड़की मोनालिसा का फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा इस समय रेप के आरोप में सलाखों के पीछे हैं। सनोज मिश्रा पर उनकी ही लिव-इन पार्टनर ने जबरन शारीरिक संबंध बनाने और फिर अबॉर्शन करवाने का इल्जाम लगवाया है। इन सबकी वजह से अब मोनालिसा की फिल्म पर तो खतरा मंडरा रहा है, उसके साथ ही लोगों को उसकी फिक्र भी सता रही है।
मगर इस बीच अब सनोज मिश्रा के जेल जाने भेजने वाली लड़की ने अपने बयान को पलट दिया है और वो अपनी शिकायत भी वापस लेने के लिए तैयार हो गई है। लेकिन इस बीच अब एक प्रोड्यूसर सामने आए हैं, जिन्होंने सनोज मिश्रा और उस लड़की को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं और मीडिया के सामने सनोज मिश्रा की व्हाट्सऐप चैट को दिखाकर उसके काली करतूत सबके सामने ला दी है।
यह भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडीस के पिता के नहीं थम रहे आंसू, पत्नी के अंतिम संस्कार के बाद रोते आए नजर
प्रोड्यूसर का शॉकिंग बयान
सनोज मिश्रा पर मोनालिसा को फिल्म देने और उसके सबसे दूर रखने को लेकर भी पीड़िता ने काफी कुछ कहा था, हालांकि फिर उसने यूटर्न भी लिया था। पीड़िता के बाद अब सुशांत सिंह राजपूत स्टारर शशांक फिल्म में सनोज मिश्रा को बतौर डायरेक्टर लेने वाले प्रोड्यूसर ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं और बताया है कि आखिर अचानक ने से पीड़िता अपने बयान से क्यों पलट रही है और इस मामले में पीछे क्यों जाने की असली सच्चाई क्या है।
पीड़िता ने क्यों मारा यूटर्न
मारुत सिंह ने सनोज मिश्रा ने दावा किया है कि पीड़िता ने अपना बयान इसलिए बदला है, क्योंकि उसके ऊपर बयान बदलने के लिए दवाब डाला गया है। इसी वजह से वो अपनी बातों से अब पीछे हट रही है, जबकि सनोज मिश्रा पर जो भी उसने आरोप लगाए हैं, वो बिल्कुल सही हैं। मीडिया का सामने ही मारुत सिंह ने कहा है कि सनोज मिश्रा ने उस लड़की को लगातार पीड़ित किया है।
मीडिया को मारुत ने दिखाई चैट
इसके अलावा प्रोड्यूसर मारुत सिंह ने बताया है कि उस लड़की ने इन सारी बातों की व्हाट्सऐप पर चैट में और फोन कॉल पर पुष्टि भी की थी। मीडिया को मारुत सिंह ने अपने फोन में वो व्हाट्सऐप और फेसबुक चैट, रिकॉर्डिंग भी दिखाई हैं। पीड़िता पर किसी तरह का प्रेशर बनाया गया है, तभी वो अब अपने बयान से पलट रही है।
यह भी पढ़ें: मां को आखिरी विदाई देने पहुंची जैकलीन फर्नांडिस, पार्थिव शरीर का वीडियो आया सामने