टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और जय भानुशाली की वाइफ माही विज का सालों बाद दर्द छलका है। एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने बुरे वक्त की कहानी को याद किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी में काफी देरी होने की वजह से लोगों ने उन्हें बुरी नजर वाली का टैग दे दिया था। एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे ऊपर मनहूस का ठप्पा लग गया था। मेरे दोस्त और मेरे करीबी रिश्तेदार मुझे अपने बेबी शावर में इनवाइट ही नहीं करते थे। उन्हें लगता था कि मेरी नजर उन्हें लग जाएगी।
पार्टी में नहीं बुलाते थे फ्रेंड्स
एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे बहुत बुरा लगता था कि जब मेरे फ्रेंड्स मुझे पार्टी में नहीं बुलाते थे और मैं इंस्टाग्राम पर उनकी फोटोज देखती थी। माही विज आज तीन बच्चों की मां हैं लेकिन एक दौर था जब उन्होंने प्रेग्नेंसी के लिए अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल की है। बता दें माही आईवीएफ के जरिए प्रेग्नेंट हुई थीं और उन्होंने बेटी तारा का वेलकम किया। वहीं दूसरी ओर वो दो और बच्चों की अपने ही बच्चों जैसी परवरिश करती हैं। अक्सर उनके साथ वीडियोज और फोटोज भी शेयर करती हैं।
यह भी पढ़ें: Animal एक्टर की वजह से मिले थे Abhishek-Aishwarya, जूनियर बच्चन ने इंटरव्यू में बताया पुराना किस्सा