Francisco San Martin Death: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर फ्रांसिस्को सैन मार्टिन की 39 की उम्र में मौत हो गई है। एक्टर ने सुसाइड कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया। उनके फैंस भी सदमे में हैं, उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि मार्टिन अब इस दुनिया में नहीं हैं। एक्टर ‘डेज ऑफ अवर लाइव्स’ टीवी सीरीज में अपने दमदार अभिनय से छा गए थे। अचानक हुई मौत से उनके फैंस के साथ-साथ परिवार भी सदमे में हैं। मार्टिन का दुनिया से जाना हॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी काफी शॉकिंग है।
‘डेज ऑफ अवर लाइव्स’ से बटोरी वाहवाही
फ्रांसिस्को सैन मार्टिन ने ‘डेज ऑफ अवर लाइव्स’ में डारियो हर्नांडेज की भूमिका निभाकर ऑडियंस का दिल जीत लिया था। वहीं इसके बाद मार्टिन जीना रोड्रिगेज के साथ जेन द वर्जिन में भी दिखाई दिए थे। इसके सीजन 3 और 4 में मार्टिन ने बहुत महत्वपूर्ण किरदार निभाया था, जो ऑडियंस के दिल पर अलग छाप छोड़ गया था।
Francisco San Martin, known for his role as Dario Hernandez in Days of Our Lives, has died at the age of 39. The actor was found dead at his home in Los Angeles. The actor is believed to have died by suicide.
+++++
DONATE at my Bitcoin address: 3EL5ufLEGcG81MSsro5T4GyhZNeNhhFFDZ pic.twitter.com/pZUGeMVYbj— Centennial Man (@CentennialMan) January 21, 2025
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan हुए अस्पताल से डिस्चार्ज, मां शर्मिला और करीना पहुंची लीलावती अस्पताल
एक्ट्रेस कैमिला बेनस ने दी जानकारी
‘डेज ऑफ अवर लाइव्स’ में उनकी ऑन स्क्रीन बहन गैबी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कैमिला बेनस ने अपने इंस्टाग्राम पर मार्टिन की मौत की जानकारी देते हुए दुख जाहिर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा, ‘मैं क्या कह सकती हूं लेकिन मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। रेस्ट इन पीस दोस्त।’
जानकारी के अनुसार मार्टिन की मौत 16 जनवरी को हुई थी। उन्होंने 39 की उम्र में सुसाइड कर दुनिया को अलविदा कह दिया। अपने घर पर वो मृत पाए गए। लॉस एंजिल्स काउंटी कोरोनर ने उनकी मौत की पुष्टि की है। उनके जाने से हर कोई सदमे में है। परिवार के लोगों को विश्वास ही नहीं हो पा रहा है कि मार्टिन इस तरह हम सबको छोड़कर चले जाएंगे।
कैसे की करियर की शुरुआत?
फ्रांसिस्को का जन्म मोंटाना में हुआ था। वहीं एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर प्रोडक्शन से की थी। इसके बाद वो मैड्रिड चले गए थे और वहां उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने हॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई और टीवी सीरीज और फिल्मों में शानदार अभिनय से अपनी पहचान बनाई।
यह भी पढ़ें: फ्लॉप फिल्म… जिसे बनने में लगे 6 साल, सुपरस्टार हो गया कंगाल; फिर हुआ कमाल मूवी ने जीते 11 अवॉर्ड्स