Govinda Divorce Rumors: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा के तलाक की अफवाहें इस समय गॉसिप गलियारों में फैली हुई हैं। गोविंदा ने 37 साल पहले सुनीता आहूजा से शादी रचाई थी लेकिन अब अचानक से इंटरनेट पर उनके अलग होने की खबरों ने हड़कप मचा दिया है। हालांकि इस खबर पर किसी तरह की ऑफिशियल स्टेंटमेंट अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन चर्चा है कि गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में अब खटास आ गई है और इसी वजह से कपल इतने साल बाद अलग होने जा रहा है। अब एक्टर के मैनेजर ने इस खबर पर प्रतिक्रिया दी है, आइए बताते हैं कि उन्होंने इस खबर पर क्या कहा है।
यह भी पढ़ें: JioHotstar पर देखें ये 5 कॉमेडी फिल्में, 2 तो टॉप पर कर रहीं ट्रेंड
गोविंदा को सुनीता ने भेजा नोटिस!
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गोविंदा और सुनीता के डिवोर्स रूमर्स के बीच फैमिली के एक करीबी सूत्र ने बताया कि सुनीता ने कुछ महीने पहले ही गोविंदो को अलग होने का नोटिस भेजा था, लेकिन तब से इस बारे में कोई हलचल नहीं हुई है। इस बयान के बाद कपल के अलग होने की अफवाहों ने तूल पकड़ लिया था।
गोविंदा के मैनेजर ने किया रिएक्ट (Govinda Divorce Rumors)
ईटाइम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने एक्टर गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा से इस बारे में बात की। शशि सिन्हा ने ईटाइम्स से कहा,’परिवार के कुछ मेंबर्स ने जो स्टेटमेंट दिए गए हैं, उनकी वजह से कपल के बीच दिक्कतें हैं। इसमें और कुछ नहीं है और गोविंदा एक फिल्म शुरू करने वाले हैं जिसके लिए स्टार्स हमारे ऑफिस आ रहे हैं। हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।’
डिवोर्स रूमर्स पर नहीं बोले गोविंदा-सुनीता
ईटाइम्स की मानें, तो गोविंदा से जब संपर्क किया गया, तो उन्होंने इस बारे में कोई बात नहीं की। उन्होंने बताया कि वो अपनी फिल्में शुरू करने की प्रक्रिया में हूं। जहां गोविंदा ने प्रोफेशनल बात की। तो सुनीता ने अभी अपनी तलाक की अफवाहों पर चुप्पी साध रखी है। गोविंदा और सुनीता दोनों बॉलीवुड के पावर कपल में गिना जाता है, ऐसे में इन दोनों के अलग होने की अफवाहें खूब जोर पकड़ रही हैं। हालांकि ई24 बॉलीवुड गोविंदा और सुनीता आहूजा की खबरों की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef हो रहा खत्म! Harshad Chopda-Shivangi Joshi की जोड़ी करेगी रिप्लेस?