---विज्ञापन---

Chhaava को सुपरहिट बनाने वाले 5 किरदार, Netflix पर स्ट्रीम होते ही छा गई फिल्म

Chhaava 5 Iconic Characters: विक्की कौशल की मूवी 'छावा' नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। आइए आज हम आपको मूवी के वो 5 किरदार बताने जा रहे हैं जो सुपरहिट रहे। चलिए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं?

Chhaava 5 Iconic Characters: विक्की कौशल की ‘छावा’ सिनेमाघरों में छाने के बाद ओटीटी की दुनिया में भी दस्तक दे चुकी है। मूवी 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई। वहीं आते ही मूवी ट्रेंडिंग लिस्ट में सबसे ऊपर आ गई। मूवी ने दुनियाभर में 802.45 करोड़ की कमाई की। आज हम आपको मूवी के उन 5 किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से मूवी नेटफ्लिक्स पर भी ट्रेंड कर रही है। चलिए जानते हैं वो किरदार कौन-कौन से है?

यह भी पढ़ें: हिना खान से विवियन डीसेना तक, टॉप 10 फीमेल-मेल टीवी एक्टर्स की लिस्ट में कौन-कौन?

छत्रपति संभाजी महाराज

इस किरदार पर ही मूवी का नाम रखा गया है। विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज उर्फ ‘छावा’ का किरदार बखूबी निभाया। जब भी वो स्क्रीन पर आएं उनसे एक पल के लिए भी आंखें हट ही नहीं पाई। मूवी में चाहे इमोशनल सीन हो या लड़ाई का सीन विक्की ने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया।

कवि कलश

विनीत कुमार ने कवि कलश का किरदार बखूबी निभाया। मूवी में उनके किरदार ने खूब तारीफें बटोरी। विनीत जब भी स्क्रीन पर आए उन्होंने अपनी शायरी से ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया। यहां तक मूवी में उन्होंने लड़ाई के सीन्स भी बखूबी निभाए हैं।

राजमाता सोयराबाई

ये किरदार दिव्या दत्ता ने निभाया है। हर मूवी में पॉजिटिव किरदार निभाने वालीं दिव्या ने मूवी में नेगेटिव किरदार निभाया, जो वाकई काबिल ए तारीफ था। दिव्या के इस किरदार में उनका कॉन्फिडेंस अलग लेवल पर देखने को मिला।

औरंगजेब

मूवी में जिस किरदार ने सबसे ज्यादा तारीफें बटोरी वो औरंगजेब का ही किरदार था। इस किरदार को अक्षय खन्ना ने निभाया। मूवी में इस किरदार को देखने के बाद अक्षय को पहचान पाना भी मुश्किल हो पा रहा था। वो बिल्कुल अपने किरदार में ढल गए थे।

महारानी येसुबाई भोंसले

मूवी में महारानी येसुबाई भोंसले का किरदार रश्मिका मंदाना ने निभाया है। वो छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी का किरदार है। रश्मिका का ये किरदार भी काफी यादगार रहा। मूवी में दिखाया गया है कि कैसे वो हर दुख-सुख में अपने पति के साथ खड़ी रहती हैं।

यह भी पढ़ें: Exclusive: कपिल शर्मा संग काम करेगी कपूर खानदान की ये लाडली, कॉमेडियन ने इंटरव्यू में किया रिवील

First published on: Apr 13, 2025 07:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.