---विज्ञापन---

Celebrity MasterChef: फिनाले में स्पेशल गेस्ट बनेंगे कुकिंग KING? सेट से सामने आई तस्वीर

Celebrity MasterChef Grand Finale: 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का जल्द ही ग्रैंड फिनाले होने वाला है, जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं। 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के फिनाले में कुकिंग किंग की एंट्री होने वाली है, जिनकी फोटो सेट से सामने आई है।

Celebrity MasterChef
Celebrity MasterChef

Celebrity MasterChef Grand Finale: सोनी टीवी के चर्चित कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ अब अपने फिनाले के करीब बढ़ रहा है। शो का जल्द ही ग्रैंड फिनाले होने वाला है, जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं। ग्रैंड फिनाले से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं कि इस बार फाइनलिस्ट की क्या अग्नि परीक्षा होगी। ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ फिनाले में कुकिंग किंग की एंट्री होने वाली है, जिनकी फोटो सेट से सामने आई है। आइए जानते हैं कि ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के फिनाले में इस बार दर्शकों को स्पेशल गेस्ट के तौर पर किस सेलिब्रेटी के दीदार होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: OTT New Release: इस हफ्ते ये 7 नई फिल्में-सीरीज होंगी रिलीज, नोट कर लें डेट

फिनाले के गेस्ट बने कुकिंग किंग (Celebrity MasterChef Grand Finale)

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली थी, अब शो अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है और कुछ ही कंटेस्टेंट बचे हैं। ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के फिनाले को लेकर एक अपडेट सामने आया है,क्योंकि सेलिब्रेटी कंटेस्टेंट्स के लिए फिनाले का मुकाबला आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि फाइनल में पॉपुलर शेफ संजीव कपूर बतौर गेस्ट जज बने नजर आएंगे। इस बात की जानकारी खुद फराह खान ने सोशल मीडिया पर दी है।

फराह खान की लेटेस्ट पोस्ट

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ की जज फराह खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक शो के सेट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ शो के जज विकास खन्ना और रणवीर बरार और स्पेशल गेस्ट संजीव कपूर नजर आ रहे हैं। तीनों शेफ्स ने ब्लैक कलर का टक्सीडो सूट पहना है और फराह ने लाइट पिंक कलर का सूट पहना हुआ है। सब लो स्माइल करते हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं।

गौरव खन्ना बने विनर!

गौरतलब है कि ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ (Celebrity MasterChef) के फिनाले की डेट अभी तक सामने नहीं आई है, मगर फिनाले को लेकर अपडेट सामने आने लगे हैं। सोशल मीडिया पर फिनाले से पहले ही शो के विनर के नाम की चर्चा हो रही है और कहा जा रहा है कि इस सीजन की ट्रॉफी गौरव खन्ना ने जीती है, उन्होंने तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को हार का स्वाद चखाया है।

यह भी पढ़ें: 130 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है 35 करोड़ में बनी ये फिल्म, जानें कब और किस OTT पर होगी रिलीज?

First published on: Mar 10, 2025 03:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.