Sunday, 19 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के 5 शॉकिंग एलिमिनेशन, घर में आए थे 23 कंटेस्टेंट

Bigg Boss 18 Shocking Elimination: बिग बॉस 18 के घर में 23 कंटेस्टेंट आए थे, जिनमें से 5 का इविक्शन दर्शकों के लिए चौंकाने वाला था। आइए आज हम आपको उन 5 शॉकिंग इविक्शन के बारे में बताते हैं, जिन्होंने लोगों को हैरान कर दिया।

BB 18
BB 18 file photo

Bigg Boss 18 Shocking Elimination: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 के विनर का आज ऐलान हो जाएगा। बिग बॉस 18 में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले, घर में 23 कंटेस्टेंट आए थे। अब शो में सिर्फ टॉप 6 फाइनलिस्ट बचे हैं। इन 6 में से कोई एक ही शो की ट्रॉफी जीतेगा। बिग बॉस 18 के घर में 23 कंटेस्टेंट आए थे, जिनमें से 5 का इविक्शन दर्शकों के लिए चौंकाने वाला था। आइए आज हम आपको उन 5 शॉकिंग इविक्शन के बारे में बताते हैं, जिन्होंने लोगों को हैरान कर दिया।

यह भी पढ़ें: Eisha Singh नहीं ये कंटेस्टेंट होगा टॉप 5 से आउट, फिनाले से कुछ घंटे पहले वोटिंग ट्रेंड में ‘खेला’

दिग्विजय राठी 

बिग बॉस 18 का सबसे शॉकिंग इविक्शन दिग्विजय राठी का ही था। इस सीजन में दिग्विजय राठी को काफी वोट मिल रहे थे, ऐसे में जब बिग बॉस ने टाइमगॉड बनी श्रुतिका अर्जुन के हाथ में पावर दी गई तो उन्होंने दिग्विजय राठी को बॉटम 6 में रख दिया। उसके बाद घरवालों की वोटिंग के आधार पर ज्यादा वोट मिलने की वजह से दिग्विजय राठी को मिड वीक में ही शो से बेघर होना पड़ा। दिग्विजय के इविक्शन से दर्शक भी काफी निराश हुए थे और घर में भी श्रुतिका पर उनके ही दोस्तों ने सवाल खड़े किए थे।

चाहत पांडे

बिग बॉस 18 फिनाले से पहले चाहत पांडे का इविक्शन भी बहुत ज्यादा शॉकिंग था, क्योंकि चाहत के गेम को दर्शक पसंद कर रहे थे। चाहत पांडे ने शुरू से अकेले खेलकर लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। ऐसे में लोग चाहत को टॉप 2 का दावेदार मान रहे थे, लेकिन चाहत पांडे बिग बॉस 18 के 14 हफ्ते में बाहर हो गईं।

गुणरत्न सदावर्ते (Bigg Boss 18 Shocking Elimination)

बिग बॉस 18 के घर से गुणरत्न सदावर्ते का एलिमिनेशन भी काफी हैरानी भरा था, क्योंकि उन्होंने अपनी दमदार आवाज के दम पर लोगों के बीच अपनी पहचान बना ली थी। लेकिन वो शो में बहुत ही कम समय के लिए ही रह पाए।

यह भी पढ़ें: कैसे गिरफ्तार हुआ Saif Ali Khan का हमलावर? पुलिस जांच में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

हेमा शर्मा (Bigg Boss 18 Shocking Elimination)

सोशल मीडिया पर वायरल भाभी के नाम से फेमस हेमा शर्मा भी बिग बॉस 18 से सबसे पहले इविक्ट हुई थीं। जबकि उनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग देखकर लग रहा था कि वो शो में बहुत आगे जाएंगी। मगर शुरू में ही हेमा शर्मा को कम वोट के चलते शो से बाहर जाना पड़ा।

एलिस कौशिक

बिग बॉस 18 के प्रीमियर पर एलिस कौशिक को टॉप 2 फाइनलिस्ट बिग बॉस ने करार दिया था, मगर फिनाले से काफी पहले ही एलिस कौशिक घर से बेघर हो गईं। एलिश टीवी एक्ट्रेस थीं और शो  में उन्होंने काफी जल्दी दोस्ती भी कर ली थी, लेकिन एलिस का गेम टॉप 2 जैसा नहीं था। मगर जब एलिस आउट हुई थीं, तब शो में काफी सारे ऐसे कंटेस्टेंट्स मौजूद थे, जिनकी गेम उनसे भी कमजोर थी। ऐसे में टॉप 2 फाइलिस्ट के दावेदार माने जाने वाली एलिस कौशिक का इविक्शन लोगों के लिए चौंकाने वाला था।

यह भी पढ़ें: सिनेमाघरों में फ्लॉप, OTT पर आते ही सुपरहिट हुई ये मूवी; थलापति विजय की GOAT को भी पछाड़ा

 

 

First published on: Jan 19, 2025 01:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.