---विज्ञापन---

मुश्किल में फंसे श्रीदेवी संग काम कर चुके PAK एक्टर, औरतों को लेकर विवादित बयान पर शुरू हुई कंट्रोवर्सी

Adnan Siddiqui clarification: श्रीदेवी स्टारर 'मॉम' में काम कर चुके पाकिस्तानी एक्टर ने महिलाओं पर दिए विवादित बयान पर सरेआम सफाई दी है।

Adnan Siddiqui shridevi mom movie
image credit: e24 Adnan Siddiqui shridevi mom movie

Adnan Siddiqui clarification: पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी (Adnan Siddiqui) अपने एक कंट्रोवर्शियल बयान को लेकर विवादों में घिर आए हैं। अदनान सिद्दीकी ने बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ में उनके पति का रोल निभाया था। अपने बयान पर बवाल मचने के बाद पाक अभिनेता को सरेआम सोशल मीडिया पर अपने स्टेटमेंट पर सफाई देनी पड़ी है। एक टॉक शो के दौरान अदनान ने महिलाओं की तुलना मक्खी कर दी थी, जिस पर सफाई देते हुए एक्टर ने कहा कि वो उन्होंने सिर्फ मजाक में कहा था, उनका मकसद किसी को दुख पहुंचाना नहीं था।

शान-ए-सुहूर में दिखे अदनान सिद्दीकी

दरअसल, हाल ही में अदनान सिद्दीकी पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस और होस्ट निदा यासिर (Nida Yasir) के रमजान शो शान-ए-सुहूर में बतौर गेस्ट आए थे। शो के दौरान एक्टर ने निदा के साथ काफी सारी बातें की। मगर बीच शो में अचानक एक मक्खी अदनान के हाथ पर बैठ जाती है और उसे देखते ही एक्टर के मुंह से कुछ ऐसा निकल जाता है, जिसकी वजह से वो ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गए।

महिलाओं की मक्खी से तुलना

टॉक शो के दौरान अदनान सिद्दीकी ने कहते हैं,  ‘मैं एक बात कह रहा हूं, जितनी भी औरते हैं बुरा मत मानिएगा। मक्खी और ख्वातीन की मिसाल एक जैसी है, जितना आप औरतों के पीछे भागेंगे उतना दूर भागेंगी आपसे। और आप जब ऐसे बैठ जाएंगे ना, तो ऐसे हाथ पर आकर बैठ जाएंगी, जैसे मक्खी बैठ गई थी।’ एक्टर की इस बात को सुनते ही होस्ट निदा हंसते हुए कहती हैं कि मुझे इतने स्ट्रेट फोरवर्ड लोग शो पर नहीं चाहिए। शो पर तो ये बात उस वक्त ही खत्म हो गई थी, मगर एक्टर के बयान पर सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा हो गया है और लोग अभिनेता की निंदा कर रहे हैं।


अदनान सिद्दीकी ने दी सफाई

अपने इस बयान पर विवाद बढ़ता देख अदनान सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सफाई (Adnan Siddiqui clarification) देते हुए पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं अपने ताजा बयान पर कहना चाहता हूं कि वो मजाक में कहा गया था न कि ठेस पहुंचाने के लिए…रूपक (मेटाफर्स) के तौर पर ‘स्लिपरी एस ए स्नेक’ का इस्तेमाल हमारी भाषा में होता रहा है। समझ सकता हूं कि मेरी बातों का कितना गलत मतलब निकाला गया होगा और मैंने अंजाने में किसी को ठेस पहुंचाया हो तो खेद जताता हूं। आगे बढ़ते हैं, मैं ख्याल रखूंगा कि मेरे शब्द संवेदनशीलता और सफाई के साथ कहे जाएं।’

यह भी पढ़ें: ‘वीराना’ जैसी हॉरर फिल्मों के किंग का निधन, बॉलीवुड को लगा तगड़ा झटका

First published on: Apr 07, 2024 05:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.