---विज्ञापन---

Netflix से हटने जा रहीं ये 5 बॉलीवुड फिल्में, लिस्ट में रणबीर कपूर की 3 मूवीज शामिल

Netflix Leaving Soon Movies: नेटफ्लिक्स पर जल्द ही मूवीज हटने जा रही हैं। अगर ये मूवीज आपने अभी तक नहीं देखी हैं तो आज ही इन मूवीज फटाफट देख लें। आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?

Netflix Leaving Soon Movies: बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी हैं जो नेटफ्लिक्स से जल्द ही हटने जा रही हैं। अगर आपने अभी तक ये फिल्में नहीं देखी हैं तो इन्हें जल्द से जल्द अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर लें। इन मूवीज की लिस्ट में शाहिद कपूर की मूवी से लेकर आमिर खान की मूवी तक शामिल है। वहीं रणबीर कपूर की तीन ऐसी फिल्में हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं। आइए आपको भी बताते हैं नेटफ्लिक्स से हटने वाली मूवीज में और कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?

यह भी पढ़ें: Raid 2 Advance Booking: ‘रेड 2’ के मेकर्स की हुई चांदी, रिलीज से पहले मूवी ने छापे करोड़ों

Haider

शाहिद कपूर की ये थ्रिलर क्राइम मूवी साल 2014 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है। वहीं ये मूवी विलियम शेक्सपियर के नोवल हैमलेट पर बेस्ड है। इसमें शाहिद के साथ-साथ श्रद्धा कपूर, इरफान खान, तब्बू और केके मेनन मख्य भूमिका में हैं।

Jagga Jasoos

साल 2017 में आई रणबीर कपूर की ये म्यूजिकल कॉमेडी मूवी भी हटने जा रही है। इसे अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया है। वहीं रणबीर के साथ-साथ मूवी में कैटरीना कैफ, सौरभ शुक्ला, सयानी गुप्ता और सास्वत चटर्जी भी लीड रोल में हैं। अप्रैल के बाद ये मूवी हट जाएगी।

Rang De Basanti

आमिर खान की ये थ्रिलर म्यूजिकल मूवी भी जल्द ही नेटफ्लिक्स को अलविदा कहने वाली है। इसे राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया है। वहीं कास्ट की बात करें तो आमिर के साथ-साथ मूवी में सोहा अली खान, शरमन जोशी, सिद्धार्थ, कुणाल कपूर और आर माधवन मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

Wake Up Sid

रणबीर कपूर की ये रोमांटिक कॉमेडी भी इस लिस्ट में शामिल है। इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो रणबीर के साथ-साथ मूवी में कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर और सुप्रिया पाठक मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

Tamasha

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की ये रोमांटिक कॉमेडी मूवी भी जल्द ही नेटफ्लिक्स से गायब होने जा रही है। इसे इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है। साथ ही इसका म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है। ये साल 2015 में रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें: सलमान खान की बहन का आलीशान महल, 7 स्टार होटल से कम नहीं घर; हाउस टूर ने उड़ाए फैंस के होश

First published on: Apr 29, 2025 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.