Harshad Chopda-Pranali Rathod: स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आई थी। ऑनस्क्रीन प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा की केमिस्ट्री ने इस शो की टीआरपी में काफी उछाल लाया था। ऑनस्क्रीन के साथ-साथ इन दोनों की ऑफ स्क्रीन की काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली। इतना ही नहीं इन दोनों की डेटिंग रूमर्स ने भी एक समय पर काफी तूल पकड़ा था, लेकिन अब खबर है कि इन दोनों की दोस्ती में दरार आ गई है, जिसका हिंट एक्ट्रेस के एक कदम से मिला है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ये मूवी 7 देशों में है बैन, कम बजट के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर छापे थे करोड़ों
प्रणाली-हर्षद की टूटी दोस्ती!
प्रणाली राठौड़ ने पहली बार ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ही टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर हर्षद चोपड़ा के साथ काम किया है और इन दोनों की जोड़ी ने लोगों का दिल भी जीत लिया था। इन दोनों स्टार्स को कई बार में एन्जॉय करते हुए देखा गया था, यह दोनों एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। इतना ही नहीं ऐसी भी दावा किया गया था कि यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, मगर इन दोनों ने हमेशा ही एक-दूसरे को सिर्फ अपना दोस्त बताया है। लेकिन इस बीच एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कदम उठाया है, जिसके बाद उनकी दोस्ती टूटने की खबरें फैलना शुरू हो गई हैं।
इंस्टाग्राम से मिला बड़ा हिंट
प्रणाली राठौड़ ने अचानक से इंस्टाग्राम से एक्टर हर्षद चोपड़ा के साथ अपनी सारी फोटोज हटा दी हैं, जबकि दोनों की बहुत सारी फोटोज एक्ट्रेस ने पोस्ट की थी। अब बस प्रणाली के इंस्टाग्राम पर हर्षद चोपड़ा के साथ सिर्फ एक पोस्ट ही दिखाई दे रही है, जो एक्ट्रेस ने उनके जन्मदिन के मौके पर डाली थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हर्षद और प्रणाली के रिश्ते में खटास आ गई है, लेकिन ऐसा क्यों हुआ है, जिसकी कोई वजह सामने नहीं आई है।
फैंस का टूटा दिल
प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा की दोस्ती टूटने की खबर से इनके फैंस का दिल जरूर टूट गया है, जो इन दोनों को हमेशा साथ देखना पसंद करते हैं। फैंस तो इस रील जोड़ी के रियल पार्टनर बनने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही दोनों की दोस्ती ही टूटने की खबर से फैंस चौंक गए हैं। हालांकि अभी तक दोस्ती टूटने की खबर पर दोनों का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
From when did Removing pics from a SM feed means End of Friendship?Explain Mr.Sumit Rajaguru @ZoomTV @TOIIndiaNews educate your reporters to go on field n get stories rather than from Tags,they r behaving like Mohalle ki Aunties n uncles#Harshali #Harshadchopda #PranaliRathod https://t.co/0m62FIqTV3 pic.twitter.com/Wmqdd3gVuF
— Nivi (@Nivi21761400) March 5, 2025
यह भी पढ़ें: बेडरूम में बेहोश मिलीं मशहूर सिंगर वेंटिलेटर पर, ICU से वायरल कल्पना राघवेंद्र की तस्वीर!