Aarushi Oswal: आज की दुनिया में मोबाइल फोन और कानों में एयरपॉड्स लगाना आम बात है, मगर क्या आप जानते हैं कि आपकी ये एक आदत आपके लिए कितनी हानिकारक हो सकती है। जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और मेकअप आर्टिस्ट आरुषि ओसवाल ने एयरपॉड्स से जुड़ा एक दर्दनाक किस्सा शेयर किया है, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ गई हैं।
यह भी पढ़ें: The Family Man 3 का फर्स्ट पोस्टर आउट, जानें कब होगी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम?
कौन हैं आरुषि ओसवाल?
चलिए सबसे पहले बता दें कि आरुषि ओसवाल एक मेकअप आर्टिस्ट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। इसके साथ ही वो ओसेग्लो इंडिया की को-फाउंडर भी हैं, जो एक स्किनकेयर ब्रांड है। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 5 लाख फॉलोअर्स हैं, जहां वो अपने मेकअप, फैशन और ट्रैवल से जुड़ी वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती हैं।
सारा तेंदुलकर से मिलते हैं फीचर्स
आरुषि ओसवाल सोशल मीडिया पर अपनी मेकअप वीडियोज शेयर करती रहती हैं और वो आलिया भट्ट के वेडिंग लुक को रीक्रिएक्ट करके सुर्खियों में छाई थीं। आरुषि ओसवाल की तुलना पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा से लोग सबसे ज्यादा करते हैं, क्योंकि आरुषि के फीचर्स सारा से बेहद मिलते हैं।
खोई एक कान से सुनने की क्षमता
आरुषि ओसवाल ने हाल ही में खुलासा किया है कि जब वो दिल्ली से मुंबई जा रही थीं, तो उन्होंने फ्लाइट में पूरे 8 घंटे तक एयरपॉड्स लगाए थे, जैसा वो अपनी डेली लाइफ में भी अक्सर करती हैं। मगर इस तरह लंबे समय तक एयरपॉड्स पहनने की वजह से वो अपने लेफ्ट कान की सुनने की क्षमता 45 प्रतिशत खो चुकी हैं। इसी वजह से अब आरुषि ओसवाल लोगों को इसे लेकर जागरुक कर रही हैं और लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रही हैं।
डॉक्टर ने दी क्या सलाह ?
आरुषि ओसवाल ने बताया है कि फ्लाइट से आने के बाद वो दो दिन बाद अस्पताल में भर्ती हुई हैं, उन्हें पूरी तरह ठीक होने में एक वीक लगेगा। इसके साथ ही मेकअप आर्टिस्ट ने बताया है कि डॉक्टर ने उनको बताया था कि ठीक करने की कोशिश के लिए उनको कान में स्टेरॉइड के इंजेक्शन देने होंगे और हार्ट मेडिसिन भी उनको लेनी होंगी। आरुषि ओसवाल ने बताया है कि ये बहुत ही दर्दनाक प्रोसेस हैं और इसी वजह से उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो हेडफोन का यूज ना करें और हो सकते तो एयरपॉड्स को यूज बिल्कुल भी ना करें।
यह भी पढ़ें: OTT पर बवाल काट रहे ये 5 सीरीज-शोज, जानें इस वीक नंबर 1 पर कौन?