Wednesday, 18 June, 2025

---विज्ञापन---

मशहूर डायरेक्टर का हार्ट अटैक से निधन, जानें कौन थे Vikram Sugumaran?

Vikram Sugumaran Passed Away: साउथ के फेमस डायरेक्टर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की जानकारी उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की।

Vikram Sugumaran Passed Away: साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर डायरेक्टर विक्रम सुगुमारन अब इस दुनिया में हमारे बीच नहीं रहे हैं। 47 साल की उम्र में डायरेक्टर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वहीं ये दुखद खबर उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। उनके इंडस्ट्री के एक्टर दोस्तों ने भी इस पर काफी दुख जताया है। साथ ही पोस्ट शेयर कर डायरेक्टर को श्रद्धांजलि दी है। उन्हें फिल्म ‘माधा यानाई कूटम’ के लिए पहचान मिली थी।

यह भी पढ़ें: Race Across The World स्टार की कार क्रैश में गई जान, 24 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

कौन थे विक्रम?

विक्रम तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाना-माना नाम थे। उन्हें अपनी मूवीज में जमीनी कहानी को दिखाने के लिए जाना जाता था। उनका जन्म तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के परमकुडी में हुआ था। इसके बाद जब बड़े हुए तो वो फिल्मी जगत में अपना नाम बनाने के लिए चेन्नई आ गए। उन्होंने दिग्गज फिल्म निर्माता बालू महेंद्र से फिल्म इंडस्ट्री की ट्रेनिंग ली।

डेब्यू मूवी और फिल्मी करियर

विक्रम ने डायरेक्शन से पहले उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘पोलाधवन’ और ‘कोडीवीरन’ से की। इसके बाद 2013 में उन्होंने ‘माध यानाइक कूटम’ से निर्देशन शुरू किया, जिसे ग्रामीण जीवन के चित्रण के लिए सराहा गया। 2023 में उन्होंने ‘रावण कोट्टम’ से वापसी की, लेकिन फिल्म सफल नहीं रही। उनकी आखिरी फिल्म ‘थीरम बोरम’ थी जो पर्वतारोहण पर आधारित थी।

सोशल मीडिया पर दोस्तों ने दी श्रद्धांजलि

एक्टर शांतनु और कायल देवराज ने डायरेक्टर की फोटो शेयर कर एक भावुक नोट के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी। शांतनु ने लिखा, ‘मेरे प्यारे भाई विक्रम सुगुमारन मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है। आपके साथ जिया हुआ हर पल दिल में रखूंगा। बहुत जल्द चले गए। आपकी बहुत याद आएगी।

वहीं दूसरी ओर एक्टर कायल देवराज ने भी इस चौंकाने वाली खबर को फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि 2 जून: ये खबर सुनकर यकीन नहीं हो रहा। निर्देशक और अभिनेता विक्रम सुगुमारन का अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, जब वे मदुरै से चेन्नई बस से यात्रा कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf का दूसरे वीकेंड भी दबदबा बरकरार, Rajkumar Rao की मूवी के कलेक्शन में मोटा इजाफा

First published on: Jun 02, 2025 09:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.