Rekha Net Worth: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा सिर्फ अपनी आंखों की मस्ती के लिए नहीं, बल्कि और भी कारणों से सुर्खियों में रहती हैं. इनमें से एक है उनकी आलीशान जिंदगी. 71 साल की रेखा आज भी बेहद लैविश लाइफ जी रही हैं. जब भी उन्हें स्पॉट किया जाता है तो रेखा हमेशा महंगे कपड़ों और एक-एक से एक लग्जरी कारों में नजर आती हैं. उन्हें ये शानदार लाइफस्टाइल उनकी कड़ी मेहनत से मिला है. रेखा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को करीब 67 साल दिए हैं. कई हिट फिल्में देकर आज रेखा ने करोड़ की संपत्ति खड़ी कर ली है. तो चलिए जानते हैं कि उनका लग्जरी लाइफ स्टाइल कैसा है?
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: इस साल का चांद होगा खास, इन सेलिब्रिटी जोड़ियों का शादी के बाद है पहला फास्ट
रेखा का कार कलेक्शन
सबसे पहले तो आपको बता दें, रेखा को लग्जरी कार्स का काफी शौक है. उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियां हैं. रेखा के कार कलेक्शन पर नजर डालें तो उनके पास ऑडी ए8, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, रोल्स रॉयस घोस्ट और बीएमडब्ल्यू i7 जैसी कीमती लक्जरी कारें हैं. इसके अलावा रेखा के पास महंगी-महंगी साड़ियां भी हैं. जेवर की भी रेखा के पास कोई कमी नहीं है. वो हमेशा भारी-भारी गहनों में लदी हुई नजर आती हैं. ये ज्वेलरी भी उनकी संपत्ति में काफी अहमियत रखती है. इसके अलावा क्या आप जानते हैं कि रेखा अपने जमाने की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हुआ करती थीं?
रेखा की कमाई
वो एक समय पर फिल्म करने के लिए करीब 14 करोड़ रुपये चार्ज करती थीं. साल 2018 में रेखा ने फिल्म ‘यमला पांगला दीवाना’ में एक कैमियो किया था. इसके बाद वो किसी भी फिल्म में दिखाई नहीं दीं. हालांकि, साल 2023 में उन्हें टीवी के पॉपुलर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ का प्रमोशन करते हुए देखा गया था. रेखा इन सबके अलावा ब्रांड प्रमोशन से भी पैसे कमाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ब्रांड को प्रमोट करने या पब्लिक अपीयरेंस के लिए वो करीब 6 करोड़ की फीस लेती हैं. रेखा इसके अलावा साल के लगभग 65 लाख रुपये कमा लेती हैं.
Happy Birthday Rekha Ji ❤️
— POSITIVE FAN (@imashishsrrk) October 9, 2025
The Eternal DIVA of Bollywood 💖 pic.twitter.com/wEnfQryheO
रेखा की नेटवर्थ
आपको बता दें, रेखा का मुंबई के बांद्रा में जो लैविश बंगला है, उसकी कीमत ही 100 करोड़ रुपये है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जो एक्ट्रेस पिछले कई सालों से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं, उनकी नेटवर्थ 300 से 400 करोड़ रुपये के बीच है. वो नेटवर्थ के मामले में आज के जमाने की कई एक्ट्रेसेस को पछाड़ सकती हैं.