टीवी की मशहूर एक्ट्रेस पूजा बनर्जी इन दिनों अपना बेस्ट फेस एन्जॉय कर रही हैं। ‘कुमकुम भाग्य’ फेम एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं। वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में एक स्पेशल मैटरनिटी फोटोशूट से खूब वाहवाही बटोरी। एक्ट्रेस ने साउथ इंडियन लुक में बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए अपना लेटेस्ट फोटोशूट कराया। इसमें वो पीले रंग की साड़ी और टेंपल ज्वैलरी पहने नजर आ रही हैं। बेबी बंप को थामे एक्ट्रेस पोज देती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: Raveena Tandon के घर आए दो नए मेहमान, बेटी राशा ने दिखाई झलक
वहीं एक्ट्रेस का ये इंडियन लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। बता दें ये पहली बार नहीं है कि एक्ट्रेस ने मैटरनिटी शूट कराया है। इससे पहले ही वो अपना शूट करा चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने मछली की कॉस्ट्यूम पहनकर जलपरी वाला फोटो शूट कराया था। इससे भी उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी। बता दें एक्ट्रेस शादी के 8 साल बाद दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। एक्ट्रेस ‘कुमकुम भाग्य’ से लाइमलाइट बटोर चुकी हैं। साथ ही वो ‘कसौटी जिंदगी की’ में भी नजर आ चुकी हैं।