Mouni Roy Trolled: बॉलीवुड में भी न्यू ईयर का जश्न काफी धूमधाम के साथ मनाया गया। जहां एक तरफ आर्यन खान की पार्टी के चर्चे हुए। तो दूसरी तरफ टीवी की नागिन भी सुर्खियों में आ गई हैं। मौनी रॉय ने भी कल रात अपने दोस्तों के साथ खूब पार्टी की। मगर पार्टी से निकलते हुए एक्ट्रेस के पैर लड़खड़ाए। मौनी के साथ होटल के बाहर कुछ ऐसा हुआ है, जिसकी वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
यह भी पढ़ें: 18 करोड़ की फिल्म से ‘मनहूस’ हीरोइन बन गई स्टार, बजट से 6 गुना ज्यादा की कमाई
मौनी रॉय गिरी धड़ाम
सोशल मीडिया पर मौनी रॉय का एक वीडियो सामने आया है, जिमसें वो भीड़ के साथ पार्टी के बाद होटल से बाहर निकल रही हैं। लेकिन तभी वो अचानक से गिर जाती है,मगर तभी उन्हें उनके पति सूरज उठाकर संभालकर कार तक लेकर जाते हैं। मौनी रॉय को एक हाथ से पकड़कर दूसरे हाथ से सूरज पैपराजी को कैप्चर करने से रोकते हैं। मौनी रॉय के पीछे उनकी दोस्त दिशा पाटनी भी आ रही हैं,जिन्होंने गिरने के बाद पीछे से मौनी का एक हाथ पकड़ा हुआ है।
मौनी रॉय हो रहीं ट्रोल (Mouni Roy Trolled)
मौनी रॉय अपने गिरने की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं और सोशल मीडिया पर लोग उनको बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। पार्टी से निकलते हुए मौनी रॉय की हाई हील्स ने उन्हें धोखा दे दिया। जिसकी वजह से एक्ट्रेस बुरी तरह से जमीन पर लड़खड़ाते हुए धड़ाम से गिरीं। मौनी रॉय गिरने की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं और लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।
यूजर्स उड़ा रहे मजाक
मौनी रॉय के वायरल वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और लोग उनका खूब मजाक भी उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘इतना पीते क्यों हो जब सह नहीं पाते।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कल रात कुछ ज्यादा हो गई थी उसको’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘फैशन का पोपट हो गया।’ वीडियो पर लोग इसी तरह के कमेंट कर मौनी पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: दोबारा प्रेग्नेंट हैं Barfi एक्ट्रेस! नए साल पर Ileana D’Cruz ने दी गुड न्यूज