Misha Agarwal Death Reason: सोशल मीडिया की पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन 24 अप्रैल को उनके 25वें बर्थडे से पहले हो गया और इस खबर ने उनके फैंस को धक्का लगा था। मीशा अग्रवाल सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो के लिए काफी फेमस थीं और अचानक इतनी कम उम्र में उनकी मौत की पुष्टि खुद परिवार ने की थी। हालांकि इस खबर के सामने आते ही लोगों के मन में सवाल उठ रहा था कि आखिर अचानक कैसे मीशा अग्रवाल दुनिया छोड़ गईं। अब मीशा के निधन के 6 दिन बाद उनके परिवार ने मौत के राज से पर्दा उठाया है।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 Teaser: क्रूज होगा हाउसफुल, ‘किलर कॉमेडी’ में 18 स्टार्स लगाएंगे सस्पेंस का तड़का
मीशा के निधन के राज से उठा पर्दा
24 साल की मीशा अग्रवाल के निधन से उनके फैंस और फॉलोअर्स को काफी सदमा पहुंचा था और हर कोई जानना चाह रहा था कि आखिर मीशा के साथ क्या हुआ। मगर मीशा के परिवार ने अब उनकी मौत की गुत्थी को सुलझा दिया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल कर रहे थे कि मीशा की मौत कैसे हुई। तो अब मीशा के जाने के 6 दिन बाद उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके जीजा ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि मीशा ने खुद अपनी जान ली है।
परिवार ने बताई असली वजह
मीशा अग्रवाल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर परिवार की तरफ से एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें मीशा के जीजा ने लिखा है, ‘मेरी छोटी बहन ने इंस्टाग्राम और अपने फॉलोअर्स के इर्द-गिर्द अपनी दुनिया बनाई थी, जिसका एकमात्र लक्ष्य 1 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचना और प्यार करने वाले प्रशंसक प्राप्त करना था। जब उसके फॉलोअर्स कम होने लगे, तो वह व्याकुल हो गई और खुद को बेकार महसूस करने लगी।’
कब से डिप्रेशन में थी मीशा अग्रवाल
पोस्ट में आगे लिखा है, ‘अप्रैल से, वो बहुत उदास थी, अक्सर मुझे गले लगाकर रोती थी, कहती थी, ‘जीजा, अगर मेरे फॉलोअर्स कम हो गए तो मैं क्या करूंगी? मेरा करियर खत्म हो जाएगा।’ मैंने उसे सांत्वना देने की कोशिश की, ये समझाते हुए कि ये उसकी पूरी दुनिया नहीं है, ये सिर्फ एक साइड वर्क है और अगर ये खत्म नहीं हुआ तो ये खत्म हो जाएगा। मैंने उसे 1.1.1 और PCSJ के लिए उसकी भविष्यवाणी के बारे में बताया और कहा कि वो एक दिन जज बनेगी और उसे अपने करियर के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।’
‘इंस्टाग्राम’ कैसे बना वजह?
मीशा के जीजा ने आगे बताया है, ‘मैंने उसे सलाह दी कि वो इंस्टाग्राम को सिर्फ एंटरटेनमेंट के तौर पर देखे और इसे अपने ऊपर हावी न होने दे। मैंने उसे अपनी खुशी पर फोकस करने और चिंता और डिप्रेशन को दूर करने के लिए बोला था। दुर्भाग्य से, मेरी छोटी बहन ने मेरी बात नहीं मानी और इंस्टाग्राम और फॉलोअर्स में इतनी खो गई कि वह हमेशा के लिए हमारी दुनिया से चली गई। दुर्भाग्यवश, वो इतनी हताश हो गयी कि उसने अपनी जान ले ली, जिससे हमारा परिवार उजड़ गया।’
यह भी पढ़ें: ‘एक हफ्ते में बनी दुल्हन…’ सब्यसाची ने रानी-आदित्य की सीक्रेट वेडिंग का राज खोला