---विज्ञापन---

कैमरों से बचते नजर आए Dino Morea, 65 करोड़ के घोटाले में EOW की पूछताछ जारी

मीठी नदी घोटाला में डिनो मोरिया और उनके भाई सैंटिनो की कंपनी के लिंक पर जांच तेजी से चल रही है। पूछताछ के लिए पहुंचे डिनो मोरिया को जब पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश तो वह बचते हुए नजर आए।

मुंबई की मीठी नदी से गाद निकालने के काम में हुए करीब 65 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच के सिलसिले में मुंबई पुलिस की EOW ने दोनों से पूछताछ की है। बुधवार को दोनों भाई पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू के दफ्तर पहुंचे, जहां कई घंटे तक उनसे सवाल-जवाब हुए। मामला अब और गंभीर होता नजर आ रहा है, क्योंकि जांच एजेंसी को दोनों के कुछ अहम कनेक्शन भी मिले हैं। इस दौरान डीनो को जब पैपराजी ने कैमरे में कैद करना चाहा तो वह बचते हुए नजर आए…

डिनो से ऑफिस में घंटों तक चली पूछताछ

मुंबई की मीठी नदी से गाद निकालने से जुड़े एक बड़े घोटाले में फिल्म अभिनेता डिनो मोरिया और उनके भाई सैंटिनो मोरिया से मुंबई पुलिस की EOW पूछताछ कर रही है। बुधवार को दोनों को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया। यह इस हफ्ते दूसरी बार था जब दोनों से पूछताछ की गई। डिनो मोरिया और उनके भाई सैंटिनो बुधवार को दोपहर 1 बजे के करीब ईओडब्ल्यू के ऑफिस पहुंचे। रिपोर्ट के मुताबिक, पूछताछ देर शाम तक चली। इस दौरान डिनो मास्क लगाए हुए थे और मीडिया से बचते हुए ऑफिस में दाखिल हुए। वीडियो फुटेज में डिनो को जल्दी-जल्दी अंदर जाते देखा गया, जहां फोटोग्राफर लगातार उनसे सवाल पूछने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन हर बार वह कैमरे से बचने की कोशिश करते हुए देखे गए।

डिनो और सैंटिनो से किस बारे में हुई पूछताछ?

अधिकारियों के अनुसार, डिनो और सैंटिनो से कुछ इम्पॉर्टेंट डॉक्यूमेंट्स लाने को कहा गया था जिनकी जांच की जा रही है। इससे पहले, 26 मई को भी उनसे करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई थी। जांच में सामने आया है कि दोनों भाई कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में थे, जो इस घोटाले से जुड़े हो सकते हैं। जांच एजेंसी को पता चला है कि डिनो के भाई सैंटिनो मोरिया और केतन कदम की पत्नी पुनीता एक साथ UBO Rides Pvt Ltd नाम की कंपनी में डायरेक्टर हैं। यह कंपनी मुंबई में विक्टोरियन स्टाइल की इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलाती है। गौरतलब है कि केतन कदम इस मामले में पहले ही 7 मई को गिरफ्तार*हो चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें: Criminal Justice 4: पंकज त्रिपाठी के कोर्ट रूम ड्रामा का नया सीजन रिलीज, OTT से कास्ट तक जानें सारी डिटेल्स

क्या है मीठी नदी घोटाले का मामला?

बता दें कि मीठी नदी का मामला जो है वह नदी से गाद निकालने के काम से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि इस परियोजना के तहत गलत तरीके से ठेके दिए गए और बीएमसी को करीब 65.54 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया है। ईओडब्ल्यू ने इस धोखाधड़ी में 13 लोगों पर केस दर्ज किया है, जिनमें केतन कदम भी शामिल हैं। घोटाले में टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी, घूसखोरी और धन के दुरुपयोग के आरोप शामिल हैं। इस बारे में अभी तक तो डिनो मोरिया ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन जब बुधवार को वह पूछताछ के लिए पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से बचने की कोशिश की। डिनो के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ में देखा गया था। उनकी अगली फिल्म ‘हाउसफुल 5’ जल्द आने वाली है।

यह भी पढ़ें: Kamal Haasan ने कन्नड़-तमिल विवादित बयान पर अब दी सफाई, बोले- प्यार में माफी नहीं…

 

 

 

First published on: May 29, 2025 11:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.