Sunday, 26 January, 2025

---विज्ञापन---

Sunny Leone संग Karan Veer का इंटीमेट सीन देखा क्या? Ragini MMS 2 में हुआ हिट

Karan Veer Mehra-Sunny Leone Scene: बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा ने ट्रॉफी जीतने के बाद काफी चर्चा में हैं। इसी बीच उन्होंने फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' में सनी लियोनी संग दिए इंटीमेट सीन पर बात की है। आइए जानते हैं कि 'बिग बॉस 18' के विनर ने क्या कहा है।

Karan Veer Mehra-Sunny Leone Scene: करण वीर मेहरा को हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव के पॉडकास्ट में देखा गया। इस दौरान उन्होंने बिग बॉस की जर्नी, करियर, फिल्मों और पर्सनल लाइफ के बारे में काफी मजेदार बातचीत की। खासतौर पर एल्विश ने करण से उनकी फिल्म ‘Ragini MMS 2’ और सनी लियोनी संग उनके इंटीमेट सीन को लेकर सवाल पूछे, जिस पर करण ने खुलकर बातें कीं।

सनी लियोनी के साथ बाथरूम सीन पर करण ने की बात

पॉडकास्ट के दौरान एल्विश ने करण से ‘Ragini MMS 2’ में उनके और सनी लियोनी के बाथरूम सीन के बारे में पूछा। इस पर करण ने मजाकिया अंदाज में कहा, “वह शावर सीन था, जब मैंने यह सीन अपने दोस्तों को दिखाया तो वो डिप्रेशन में चले गए। चार तो अभी तक डिप्रेशन से नहीं निकले हैं!” करण के इस ह्यूमर पर दोनों इस बात पर जमकर हंसने लगते हैं।

इंटीमेट सीन के लिए रखे थे उपवास?

एल्विश ने मजाक करते हुए करण से पूछा कि क्या उन्होंने इस सीन के लिए उपवास रखा था? इस पर करण ने जवाब दिया, “भाई, उस दिन तो खूब खाया था! सीन करने के लिए काफी एनर्जी चाहिए थी। बड़ा मजा आया और जब मैंने दोस्तों को सीन दिखाया, तो वो बोले—तुझे इस चीज के पैसे भी मिले हैं?”

कई रीटेक्स के बाद हुआ परफेक्ट शॉट

करण वीर मेहरा ने इस सीन के शूटिंग एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया कि इस सीन को परफेक्ट बनाने के लिए कई रीटेक्स लिए गए थे। शूटिंग सुबह 11 बजे शुरू हुई थी और रात 9 बजे तक चलती रही थी। करण ने कहा कि यह उनके करियर का सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला सीन बन गया था, जिसे लेकर आज भी चर्चा होती है।

यह भी पढे़ं: खुद का पिंडदान करने पर क्या बोलीं Mamta Kulkarni, किन्नर अखाड़ा ही क्यों चुना?

बिग बॉस 18 की ट्रॉफी बनी इंडस्ट्री में चर्चा

करण वीर मेहरा ‘बिग बॉस 18’ के शुरुआती दिनों से ही एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माने जा रहे थे। उन्होंने विवियन डीसेना और रजत दलाल जैसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट को पीछे छोड़कर जीत हासिल की है। उनका विनर बनना इंडस्ट्री में काफी चर्चा में रहा है और अब वह अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में हैं।

यह भी पढे़ं: Sky Force BO Collection Day 1: ‘स्काई फोर्स’ ने पहले दिन कितनी की कमाई?

First published on: Jan 25, 2025 09:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.