---विज्ञापन---

5 महीने बाद एक्ट्रेस की शादी में आई दरार, पति से मांगा तलाक, क्या है वजह?

Emily Osment Divorce: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप की खबरों के बीच अब एक और मशहूर एक्ट्रेस अपने पति से अलग होने जा रही हैं। प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज Georgie & Mandy's First Marriage फेम एक्ट्रेस एमिली ने शादी के 5 महीने बाद ही तलाक की अर्जी दी है।

emily osment
emily osment

Emily Osment Divorce: फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेकअप और तलाक की खबरें तेजी से फैल रही हैं, पिछले दिनों टीवी एक्टर अमन वर्मा के डिवोर्स रूमर्स सामने आए थे। फिर स्टार कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को शॉक्ड लगा था। अब एक और मशहूर एक्ट्रेस शादी के महज 5 महीने के अंदर ही पति से अलग होने जा रही है, इस खबर ने हॉलीवुड में हलचल मच गई है। ‘हन्नाह मोंटाना’ फेम एक्ट्रेस के शादीशुदी जिंदगी में अचानक ऐसा क्या हो गया है कि उन्होंने कुछ महीनों के अंदर ही पति से अलग होने का फैसला कर लिया है।

यह भी पढ़ें: स्वस्थ हैं वैजयंती माला, बेटे ने पोस्ट शेयर कर बताई सच्चाई

5 महीने में एक्ट्रेस ने मांगा तलाक (Emily Osment Divorce)

अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर एमिली ओसमेंट अपनी मैरिड लाइफ में परेशानी की वजह से चर्चा में आ गई हैं, खबर है कि एमिली शादी के 5 महीने बाद ही कथित तौर पर अपने पति जैक फ़रीना स्टेज नेम जैक एंथनी से तलाक लेने जा रही हैं। ‘हन्नाह मोंटाना’ में माइली साइरस की सबसे अच्छी दोस्त लिली ट्रस्कॉट के किरदार में एमिली को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी।

एमिली ने कब दी तलाक की अर्जी

TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, एमिली ओसमेंट ने शुक्रवार को लॉस एंजिल्स सुपीरियर कोर्ट में तलाक की अर्जी है। कपल ने अक्तूबर 2024 को ही शादी रचाई थी और कपल ने अपनी शादी की 5 महीने की एनिवर्सी भी सेलिब्रेट नहीं की। ई!न्यूज के अनुसार, एमिली ने साल 2021 में जैक के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था और दो साल बाद अपनी सगाई का ऐलान किया।

तलाक की क्या है वजह?

TMZ की रिपोर्ट में बताया गया है कि जैक फ़रीना से तलाक की अर्जी में एमिली ओसमेंट ने आपसी मतभेदों का हवाला दिया है। इसके अलावा ऑफिशियल पेपर्स के अनुसार, एमिली और जैक ने पहले से ही एक प्रीनप साइन किया था। कोर्ट में दाखिल पेपर्स में कहा गया है कि दोनों की शादी 12 अक्टूबर को हुई थी और 7 दिसंबर को वे अलग हो गए।

यह भी पढ़ें: 500 फिल्में कर चुका है क्लर्क का बेटा, दो बार शादी, 400 करोड़ नेटवर्थ

 

 

 

First published on: Mar 08, 2025 11:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.