Saturday, 11 January, 2025

---विज्ञापन---

Divya Khosla के करीबी का निधन, एक्ट्रेस ने इंटरनेट पर लिखा रुला देने वाला नोट

Divya Khossla's Grandmother Passed Away: टी-सीरीज की मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार के घर से बुरी खबर आई है। दिव्या खोसला कुमार की नानी का निधन हो गया है और इस खबर से एक्ट्रेस टूट गई हैं।

Divya Khossla
Divya Khossla file photo

Divya Khossla’s Grandmother Passed Away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। टी-सीरीज की मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार के घर से बुरी खबर आई है। दिव्या की मां के निधन के डेढ़ साल बाद एक्ट्रेस ने अब अपने एक और करीबी को खो दिया है। भूषण कुमार की वाइफ दिव्या की नानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। यह जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया एक इमोशनल पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की है।

यह भी पढ़ें: Tiku Talsania की क्रिटिकल हेल्थ पर बड़ा अपडेट, पत्नी ने बोलीं- हार्ट अटैक नहीं ब्रेन स्ट्रोक…

दिव्या खोसला की नानी का निधन

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार की नानी (Divya Khossla’s Grandmother Passed Away) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है जो एक कैंसर सर्वाइवर थीं। दिव्या ने अपनी नानी के साथ पुरानी अनदेखी तस्वीरें साझा करते हुए सबके साथ यह दुखद खबर साझा की है। फोटो के साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट भी कैप्शन में शेयर किया है। फोटो में दिव्या के साथ उनकी नानी खड़ी हैं और दोनों के चेहरे पर एक प्यारी-सी स्माइल हैं।

दिव्या ने लिखा इमोशनल नोट (Divya Khossla’s Grandmother Passed Away)

भूषण कुमार की वाइफ और टी-सीरीज की मालकिन दिव्या खोसला ने इंस्टाग्राम पर नानी के साथ अपनी फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने काफी इमोशनल बातें लिखी हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी प्यारी नानीजी हाल ही में स्वर्ग सिधार गईं। मैं सबसे मजबूत महिला को जानती थी… एक बहुत ही सक्सेसफुल बिजनेस वुमेन, एक कैंसर सर्वाइवर और एक आर्मी ऑफिसर की वाइफ… मेरी नानी एक बहुत ही इंस्पिरेशनल औरत थीं और उनके पास जो विल पावर थी, वह उन्होंने मेरी मां को दी और मेरी मां ने मुझे दी… 1.5 साल पहले मेरी मां के निधन के बाद वह मुझसे कहती रहीं रोना नहीं है। जबकि वह खुद खूब रोती थीं… सॉरी नानीजी।’

2023 में हुआ था मां का देहांत

बता दें कि दिव्या खोसला कुमार की मां अनीता खोसला का साल 2023 में निधन हुआ था। उस समय एक्ट्रेस बुरी तरह से टूट गई थीं। दिव्या खोसला की ननद तिशा कुमार की मौत से भी पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा था। साल 2024 में 20 की उम्र में तिशा कुमार ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहा। दिव्या की नानी के निधन की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस को सात्वंना दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Tishaa Kumar की मौत से मां बार-बार बेसुध, टूट चुके हैं पिता; भाभी Divya Khosla के भी छलके आंसू

First published on: Jan 11, 2025 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.