TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘तुमसे ही मैं हूं…’, Dipika Kakar ने पति Shoaib Ibrahim के बर्थडे पर लिखा इमोशनल नोट

Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim: दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब इब्राहिम के जन्मदिन पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है। वहीं पोस्ट में उन्होंने अनदेखी फोटोज भी शेयर की हैं। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस ने पोस्ट में क्या कुछ लिखा?

Photo Credit- Instagram

Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब इब्राहिम के जन्मदिन पर एक भावुक नोट लिखकर पोस्ट शेयर की है। सोशल मीडिया पर उनकी ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है। अस्पताल में बिताए अपने मुश्किल दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे शोएब उनके लिए हर पल खड़े रहे। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में अपनी और शोएब की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर कीं। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस ने पोस्ट में क्या कुछ लिखा?

यह भी पढ़ें: Yoga Day 2025: मलाइका अरोड़ा से शिल्पा शेट्टी तक, इन 5 हसीनाओं को योग में महारथ हासिल

इंस्टा पर शेयर की अनदेखी तस्वीरें

दीपिका कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और शोएब की 6 फोटोज शेयर कीं। इनमें अस्पताल से लेकर उनके साथ बिताए अच्छे पल भी शामिल हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अनदेखी फोटोज शेयर कर बेहद खूबसूरत और भावुक कर देना वाला नोट लिखा, जिसे उनके फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।

एक्ट्रेस ने क्या किया पोस्ट?

एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘आज उस शख्स के लिए जश्न मनाने का दिन है जो हर दिन मेरे जीवन को अपने प्यार से रोशन करता है। तुम हो, इसलिए मैं हूं… तुमसे ही मेरी दुनिया है। तुम मेरे सबसे अच्छे और सबसे बुरे दिनों में मेरे साथ खड़े रहे। जब मैंने डर के मारे हाथ थामा, तुमने उसे और भी कसकर थाम लिया। तुम्हारी आंखों ने हर बार मुझे भरोसा दिलाया- मैं यहीं हूं। तुम्हारा मौजूदगी मुझे सुकून देती है।’

मुश्किल समय को भी किया याद

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘हाल के दिनों में हमने जो कुछ झेला- हॉस्पिटल के वो लम्हे, मेरे डर, स्कैन, सर्जरी, ICU हर बार तुम चट्टान बनकर खड़े रहे। तुमने मेरी ऐसे देखभाल की जैसे कोई अपने छोटे बच्चे की करता है। आज भी जब मैं करवट बदलती हूं, तुम जाग जाते हो- सिर्फ ये देखने के लिए कि मैं ठीक हूं। तुम्हारा प्यार सिर्फ शब्द नहीं, एक एहसास है जो मुझे हर दिन संभालता है।’

हर चीज के लिए कहा शुक्रिया

वहीं भावुक नोट में दीपिका ने आगे लिखा, ‘आज तुम्हारे जन्मदिन पर शुक्रिया कहना भी कम लगता है, लेकिन फिर भी मुझे इतना चाहने के लिए, मुझे इतना महसूस कराने के लिए शुक्रिया। जन्मदिन मुबारक हो मेरी ताकत, मेरा सुकून। अल्लाह तुम्हें हर खुशी दे, हर दुआ में तुम्हारा नाम रहे। हमेशा यूं ही मुस्कुराते रहो।’

फैंस ने भी लुटाया प्यार

दीपिका कक्कड़ की पोस्ट पर फैंस भी काफी प्यार लुटा रहे हैं। वहीं उनके करीबी दोस्त और इंडस्ट्री के उनके फ्रेंड्स शोएब को जन्मदिन विश कर रहे हैं और दोनों की जोड़ी की सलामती के लिए दुआ भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par ने पहले दिन कितनी की कमाई? क्या Kuberaa का दे पाई टक्कर?

First published on: Jun 21, 2025 07:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.