Dipika Kakar Viral Video: टेलीविजन की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। दीपिका अपनी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम यूट्यूब पर फैंस के साथ व्लॉग भी शेयर करते है, जिसमें वो अपनी डेली रूटीन की जर्नी दिखाते हैं। लेकिन दीपिका और शोएब दोनों ही कई बार अपने व्लॉग के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाते हैं। इस बीच अब दीपिका कक्कड़ ने अपने व्लॉग में उन्हें शोएब की तारीफ करने पर ट्रोल करने वालों की क्लास लगाई है और जमकर सुनाया है।
यह भी पढ़ें: Kapil Sharma-Vir Das नहीं, जानिए कौन हैं भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन? नेटवर्थ उड़ा देगी होश!
दीपिका का थ्रोबैक वीडियो वायरल (Dipika Kakar Viral Video)
‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो ट्रोलर्स पर अपना गुस्सा निकालती दिखाई दे रही हैं। दीपिका को अक्सर ही उनके पति शोएब इब्राहिम को लेकर ट्रोल किया जाता है और यह उनकी शादी के बाद से ही शुरू है। हालांकि दीपिका लोगों की बातों को नजरअंदाज करती हैं, लेकिन शोएब के बारे में वो कभी गलत नहीं सुनती हैं। हालांकि यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर लोगों के बीच ये चर्चा में आ गया है।
ट्रोलर्स पर क्यों भड़कीं दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ वीडियो में भी करती दिख रही हैं, ‘आपके पास वो प्लेटफॉर्म नहीं है या क्योंकि आपके पार्टनर आपके लिए इतना भी नहीं करते, जितना मेरे शोएब मेरे लिए करते हैं। हां मैं शोएब की हर व्लॉग में तारीफ करुंगी और अब तो मैं और ज्यादा करुंगी। जिसको तकलीफ है ना… वो इससे डील करें। ‘ दीपिका की बात से लग रहा है कि उनको शोएब की तारीफ करने की वजह से ट्रोलर्स ने कुछ बोला है, जिसकी वजह से वो उन पर अपना गुस्सा निकाल रही हैं।
दीपिका ने टीवी पर किया कमबैक
अपनी प्रेग्नेंसी के बाद से ही दीपिका ने एक्टिंग से थोड़े समय के लिए ब्रेक ले लिया था, लेकिन अब अपने बेटे के थोड़ा बड़े होने के बाद दीपिका ने छोटे पर्दे पर वापसी कर ली है। दीपिका इन दिनों सोनी टीवी के कुकिंग शो सेलिब्रेटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं। जहां दीपिका की कुकिंग के जज फैन हो गए हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2: Rubina-Rahul ने कंटेस्टेंट्स के छुड़ाए छक्के, Raosahab को भी किया फेल