Sardaarji 3 Controversy: वर्ल्ड फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दिलजीत दोसांझ के साथ इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर लीड रोल में नजर आने वाली हैं, जिसे देखने के बाद भारतीय फैंस आग बबूला हो गए हैं। दिलजीत ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया है, जिसमें हानिया आमिर नजर आई हैं, उसके बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। पहलगाम हमले के साथ पाकिस्तान स्टार्स पर पूरी तरह बैन लगाया गया है और उसके बावजूद हानिया को दिलजीत के साथ फिल्म में देखकर लोग नाराज हो गए हैं। दिलजीत की इस हरकत को लोग देशविरोधी तौर पर देख रहे हैं अब इस बीच भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक संघ के अध्यक्ष ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।
यह भी पढे़ं: Splitsvilla X6 को होस्ट करेंगे Elvish Yadav? खबरों पर यूट्यूबर ने दिया मजेदार जवाब
‘सरदार जी 3’ स्टार पर भड़के अशोक पंडित
हानिया आमिर के साथ फिल्म ‘सरदार जी 3’ में काम करने की वजह से एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ भी बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। हिन्दूस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर फिल्ममेकर और भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक संघ के अध्यक्ष अशोक पंडित ने अपनी प्रतिक्रिया दी। ‘सरदार जी 3’ कंट्रोवर्सी पर उन्होंने कहा, ‘हमने पहले ही सीबीएफसी यानी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को लेटर लिखा और उन्होंने इसे सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है।’
दिलजीत दोसांझ पर उठी बैन की मांग
अशोक पंडित ने आगे अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘ ऑपरेशन सिंदूर के वक्त मैंन हानिया आमिर के ट्वीट देखे थे, ऐसे में अब हम एक्शन लेने जा रहे हैं। हम फिल्म मेकर्स से कहेंगे कि वो दिलजीत के साथ काम न करें। भारत में पंजाब फिल्म इंडस्ट्री और म्यूजिक वर्ल्ड में सिंगर-एक्टर को पूरी तरह बैन कर देना चाहिए। दिलजीत एक मजबूर पाकिस्तानी लवर है।’
फिल्म निर्माताओं पर भी गिरेगी गाज!
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज अध्यक्ष बीएन तिवारी का भी बयान सामने आया है और उनका कहना है कि वो दिलजीत के साथ-साथ फिल्म के मेकर्स तक को इंडिया में बैन कर दिया जाएगा। दोबारा वो लोग फिल्म नहीं बना पाएंगे और जो लोग देश के साथ नहीं हैं, वो हमारे साथ नहीं हैं। हम देशद्रोही के साथ काम नहीं कर सकते हैं और फिल्म के इंडिया में रिलीज न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
यह भी पढ़ें: ‘पंचायत 4’ से ‘रेड 2’ तक, OTT पर इस हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज