भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गूंज जारी है। इस बीच बॉलीवुड के तमाम सितारे सेना के समर्थन में सामने आए, लेकिन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने चुप्पी तोड़ी है। पहलगाम हमले के करीब ठीक 19 दिन बाद एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट के जिरए न सिर्फ आतंकियों की बर्बरता पर गुस्सा जाहिर किया, बल्कि भारतीय सेना के साहस को भी सलाम किया। उनकी इस पोस्ट में उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता की पंक्तियां भी लिखी हुई हैं।
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र
22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इस हमले में कई लोगों को धर्म पूछकर मारा गया। इसके जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इसी संदर्भ में अमिताभ बच्चन ने एक इमोशनल फेसबुक पोस्ट शेयर कर अपनी बात को बयां किया है। उन्होंने आतंकियों की बर्बरता और एक महिला के दर्द का जिक्र किया है। इसके साथ ही एक्टर ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता की पंक्ति का उल्लेख किया है।
T 5375 –
छुट्टियाँ मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने, बेहद…— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 10, 2025
पोस्ट में क्या लिखा?
बिग बी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “छुट्टियां मनाते हुए, उस राक्षस ने निर्दोष पति-पत्नी को बाहर खींचकर पति को नग्न कर उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद उसे गोली मार दी। पत्नी ने रो-रोकर विनती की, लेकिन वो नहीं माना। जब पत्नी ने कहा ‘मुझे भी मार दो’, तो राक्षस ने कहा ‘नहीं, तू जाकर बता…’।”
इसके आगे उन्होंने लिखा कि “उस बेटी की मनःस्थिति पर बाबूजी की कविता याद आई— ‘है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर दुनिया।’ और उसे सिंदूर मिल गया— ऑपरेशन सिंदूर।”
एक्टर ने सेना को किया सलाम
अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट के लास्ट में भारतीय सेना की वीरता को सलामी दी है। उन्होंने लिखा, “जय हिन्द, जय हिन्द की सेना। तू न थमेगा, तू न मुड़ेगा, तू न झुकेगा। कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ। अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ!”
यह भी पढ़ें: देशभक्ति की भावना के बीच छाई Kesari 2, जानें अब तक की बॉक्स ऑफिस कमाई
यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया
हालांकि अमिताभ बच्चन ने काफी दिनों बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है। इस दौरान उनका ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उन्हें देर से प्रतिक्रिया देने के लिए ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, “बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते।” वहीं, कुछ ने कहा कि यह पोस्ट शायद लोगों के दबाव में लिखी गई है। हालांकि, कई फैंस ने बिग बी की भावनाओं की सराहना की और सेना के समर्थन में उनके साथ खड़े दिखे।