Saturday, 11 January, 2025

---विज्ञापन---

Gadar एक्ट्रेस संग डेटिंग रूमर्स पर बोले करोड़पति बिजनेसमैन, बताया Ameesha Patel संग रिश्ते का सच

Ameesha Patel Nirvaan Birla: 19 साल बड़ी गदर एक्ट्रेस अमीषा पटेल संग डेटिंग रूमर्स पर करोड़पति बिजनेसमैन ने चुप्पी तोड़ी है। निरवान ने अमीषा को डेट करने की खबरों पर रिएक्ट करते हुए सच बताया है।

Ameesha Patel Nirvaan Birla
Ameesha Patel Nirvaan Birla file photo

Ameesha Patel Nirvaan Birla: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल 49 साल की हो गई हैं। मगर अभी तक एक्ट्रेस शादी नहीं रचाई है, ऐसे में ‘गदर’ की ‘सकीना’ ने पिछले साल 13 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके साथ बिजनेसमैन निरवान बिड़ला नजर आए थे। इस फोटो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों डेटिंग की अफवाहें तेजी से फैलने लगी थीं। मगर अब अमीशा संग डेटिंग पर निरवान ने चुप्पी तोड़ी है और इन खबरों का सच दुनिया को बताया है।

यह भी पढ़ें: Divya Khosla के करीबी का निधन, एक्ट्रेस ने इंटरनेट पर लिखा रुला देने वाला नोट

क्यों जुड़ा 19 साल बड़ी अमीषा संग नाम?

दरअसल, अमीषा पटेल ने इंस्टाग्राम पर निरवान ने साथ एक फोटो पोस्ट थी, जिसमें वो ने एक्ट्रेस को पीछे से गले लगाया हुआ था। इस फोटो में दोनों की क्लोजनेस को देखकर लोग यह कयास लगाने लगे थे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अमीषा ने फोटो के कैप्शन में लिखा था, ‘दुबई— लवली ईवनिंग विद माई डार्लिंग निरवान बिरला।’

डेटिंग रूमर्स पर पहली बार बोले निरवान (Ameesha Patel Nirvaan Birla)

The Free Press Journal के मुताबिक, निरवान ने एक पॉडकास्ट में अमीषा पटेल संग डेटिंग रूमर्स पर खुलकर बात की। इस दौरान निरवान ने इन खबरों को गलत ठहराते हुए कहा, ‘अमीषा और मैं डेटिंग नहीं कर रहे हैं। वह एक फैमिली फ्रेंड है और मेरे पापा को उनके स्कूल के दिनों से ही जानती हैं। हम दोनों दुबई में थे क्योंकि मैं अपने म्यूजिक एल्बम की शूटिंग कर रहा था जिसमें वो भी हैं।’ उनका और अमीषा का वो म्यूजिक एल्बम फरवरी में रिलीज होगा।

अमीषा से 19 साल छोटे हैं निरवान

गौरतलब है कि अमीषा पटेल 49 साल की हैं, जबकि निरवान अभी सिर्फ 30 साल के हैं। ऐसे में दोनों के बीच 19 साल का ऐज गेप है और इसी वजह से अमीषा संग निरवान को देखकर सोशल मीडिया पर लोग काफी हैरान हो गए थे। बता दें कि निरवान के पिता यशोवर्धन बिरला हैं, जो बिरला ग्रुप के मालिक हैं। निरवान बिजनेस के अलावा म्यूजिक में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं और उनका अपना एक बैंड भी है।

यह भी पढ़ें: Tiku Talsania की क्रिटिकल हेल्थ पर बड़ा अपडेट, पत्नी ने बोलीं- हार्ट अटैक नहीं ब्रेन स्ट्रोक…

 

First published on: Jan 11, 2025 07:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.