बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अक्षय कुमार और कमल हासन की फिल्मों के बीच जंग छिड़ी हुई है। एक तरफ है हंसी का तूफान से भरपूर ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई कर रही है, तो दूसरी तरफ एक्शन और थ्रिल फिल्म ‘ठग लाइफ’ नोट छापने में पीछे रह गई है। दोनों फिल्मों के रविवार के आंकड़े सामने आ गए हैं। इस कलेक्शन में साफ नजर आ रहा है कि ‘हाउसफुल 5’ ने कमाई के मामले में बाजी मार ली है। आइए जानते हैं किस फिल्म का कलेक्शन कितना रहा और किसने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल।
100 करोड़ के करीब पहुंची ‘हाउसफुल 5’
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब तक 87 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म बहुत जल्द 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली है। हो सकता है कि मल्टीस्टारर फिल्म चौथे दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर ले लेकिन ये तो बॉक्स ऑफिस पर जानकारी जारी करने के बाद ही पता चल पाएगी।
बता दें कि अक्षय कुमार की इस फिल्म का खास बज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि सिनेमाघरों में जमकर भीड़ देखने को मिल रही है। फिल्म के ट्रेलर को भी सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था, जिससे पहले से ही उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करेगी। 3 दिनों में यह फिल्म उम्मीदों के खरे उतरती हुई नजर आ रही है।
‘ठग लाइफ’ की फीकी रही कमाई
बता दें कि कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के साथ आगे बढ़ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन महज 5.24 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। अब तक फिल्म की कुल कमाई 35.64 करोड़ रुपये तक पहुंची है, जो अक्षय कुमार की फिल्म के मुकाबले काफी कम है।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 OTT रिलीज पर अपडेट, जानें कब-कहां देख पाएंगे अक्षय कुमार की फिल्म?
दर्शकों से मिला मिक्स रिस्पॉन्स
एक तरफ जहां ‘हाउसफुल 5’ को दर्शकों का पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहा है, वहीं ‘ठग लाइफ’ को लेकर पब्लिक मिला-जुला रिएक्शन दे रही है। ‘हाउसफुल 5’ की कॉमेडी और स्टारकास्ट को लोगों ने काफी सराहा है, जबकि ‘ठग लाइफ’ की कहानी और निर्देशन पर कुछ दर्शकों ने सवाल उठाए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में इन दोनों फिल्मों की कमाई में क्या बदलाव आता है। क्या ‘ठग लाइफ’ रफ्तार पकड़ पाएगी या ‘हाउसफुल 5’ एकतरफा मुकाबला जीतकर 200 करोड़ की ओर बढ़ेगी? फिलहाल, टिकट खिड़की पर ‘हाउसफुल 5’ का जलवा कायम होता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty का ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो वायरल, फैंस बोले-ब्यूटी क्वीन…