Katie Thurston Diagnosed With Breast Cancer: मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान के बाद अब एक और जानी-मानी एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आ गई हैं। ‘द बैचलरेट’ फेम टीवी पर्सनालिटी केटी थर्स्टन ने सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट शेयर कर यह खुलासा किया है। केटी थर्स्टन को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है और उन्होंने कहा कि वो लड़ने के लिए तैयार हैं। इस खबर से हॉलीवुड स्टार के फैंस को बड़ा झटका लगा है और इस मुश्किल समय में उनकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं। केटी का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, आइए आपको बताते हैं कि केटी ने अपने फैंस को क्या अपडेट्स दी हैं।
यह भी पढ़ें: Engaged: Roka Ya Dhoka या लड़कियां देंगी मौका? देखें JioHotstar पर उर्फी का नया शो
कौन हैं केटी थर्स्टन
सबसे पहले तो बता दें कि केटी थर्स्टन एक टीवी पर्सनालिटी हैं और वो ‘ द बैचलर ‘ के सीजन 25 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं। इसके अलावा ‘द बैचलरेट’ में वो नजर आई थीं, जहां उन्होंने ब्लेक मोयन्स से सगाई की, मगर कुछ महीनों बाद ही उन दोनों का रिश्ता खत्म हो गया। केटी थर्स्टन को लोग काफी पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की कमी नहीं है, जो उनके ब्रेस्ट कैंसर वाले पोस्ट के बाद परेशान हो गए हैं।
केटी थर्स्टन को हुआ ब्रेस्ट कैंसर
केटी थर्स्टन ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘लाइफ अपडेट: मुझे ब्रेस्ट कैंसर है। कल मैंने सभी कपल्स को अपने वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट करते देखा। अगर मैं सच्चाई से कहूं तो मुझे जलन हुई। जेफ़ मुझे हवाई ले गया और उसके बाद, हम NYC में अपनी दुनिया बसाने से पहले वर्ल्ड टूर करने वाले थे, लेकिन मेरा वेलेंटाइन डे जगह ढूंढ़ने में ही निकल गया और फिर मुझे इलाज के लिए LA वापस जाना था।’
एक्ट्रेस से नहीं बना वीडियो
केटी ने कैप्शन में आगे यह भी बताया कि वो पिछले 2 हफ्तों से काफी सारी फीलिंग्स का सामना कर रही हैं, जिसमें निराशा, गुस्सा, इनकार से लेकर हिम्मत सभी शामिल है। मैं बहुत रोई। मैंने इस पोस्ट के जरिए एक वीडियो भी बनाने की कोशिश की थी, लेकिन में नहीं बना पाई। मुझे अपनी जैसी ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं की कहानी से प्रेरणा और ताकत मिली है। इसलिए मैं दूसरों के लिए भी ऐसा करने की इरादा रखती हूं। यह बताने का पहला दिन है और एक लंबा काम होने वाला है। मगर अपनी सच्चाई को स्वीकार करना पहला कदम सबसे मुश्किल था, लेकिन इससे लड़ने के लिए तैयार हूं।
मंगेतर का जताया आभार
अपनी इस पोस्ट के जरिए केटी ने अपने मंगेतर और कॉमेडियन जेफ आर्कुरी के सपोर्ट के लिए उनको थैंक्यू कहते हुए लिखा, ‘मेरे होने वाले असाधारण पति जेफ आर्कुरी मुझे नहीं पता कि मैं आपके बिना यह कैसे कर पाऊंगी। आपने मुझे जो निस्वार्थ प्यार दिया है, वह मेरी सोच से परे है। मैं इस लाइफ और अगली लाइफ में भी आपसे भरपूर प्यार करती हूं।’
यह भी पढ़ें: Chhaava OTT Release: Vicky Rashmika की छावा किस ओटीटी पर कब होगी रिलीज?