Thursday, 6 February, 2025

---विज्ञापन---

तलाक के 4 साल बाद Aamir Ali को फिर हुआ प्यार, 16 साल छोटी एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट?

Aamir Ali Confirms Realationship: टीवी के पॉपुलर एक्टर आमिर अली की लाइफ में प्यार ने एक बार फिर एंट्री मार दी है। आमिर तलाक के 4 बाद अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं।

aamir ali
aamir ali

Aamir Ali Confirms Realationship: टीवी के पॉपुलर एक्टर आमिर अली की लाइफ में प्यार ने एक बार फिर एंट्री मार दी है। आमिर संजीदा शेख से तलाक के 4 बाद अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं। आमिर ने कन्फर्म किया है कि वो किसी को डेट कर हे हैं और दोनों काफी खुश हैं। चलिए आपको आमिर की गर्लफ्रेंड के बारे बताते हैं कि वो कौन है और एक्टर ने अपने रिश्ते के बारे में क्या कहा है।

16 छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहें आमिर!

कुछ टाइम पहले आमिर को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया गया था। तब खबरें आई थी कि वो कोई और भी बल्कि मॉडल और एक्ट्रेस अंकिता कुकरेती थीं। तब ऐसा कहा जा रहा था कि आमिर उनको डेट कर रहे हैं। बता दें कि आमिर 43 साल के हैं और अंकिता उनसे 16 साल छोटी हैं। अंकिता का जन्म अक्टूबर, 1997 का है और वो भी महज 27 साल की हैं।

आमिर को फिर मिला प्यार

आमिर ने हाल ही में etimes को दिए इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप में बने की बात कन्फर्म की है, लेकिन लड़की के बारे में जानकारी नहीं दी है। इस दौरान उन्होंने कहा, मैं पिछले 5 महीने से किसी को इस तरह से जान रहा हूं। हर कोई प्यार का हकदार है, में खुश हूं क्योंकि मैं इसे करीब से ओर अच्छी तरह से जान रहा हूं। मुझे ये फील कराने के लिए थैंक्यू कि मेरे पास अभी भी एक दिल है।

शादी पर क्या बोले एक्टर ?

आमिर अली से जब पूछा गया कि उनके शादी को लेकर सवाल पूछा गया। तब उन्होंने कहा कि में भी फैमिली बनाना चाहता हूं, हर किसी को प्यार करना पड़ता है, सेटल होना पड़ता है। मैं भी सेटल हो जाऊंगी, क्योंकि मुझे भी परिवार चाहिए।

First published on: Feb 05, 2025 11:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.