---विज्ञापन---

लाइव आकर Influencer ने दी जान, सोशल मीडिया पर देखते रहे लोग; प्यार में धोखे का खतरनाक अंजाम

Influencer Committed Suicide: 19 साल की इंफ्लुंएसर ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवती ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर ये कदम उठाया। परिवार और दोस्त इस घटना के बाद से सदमे में हैं।

Influencer Committed Suicide: छत्तीसगढ़ में 19 साल की इंफ्लुएंसर ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवती ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आत्महत्या की। घटना छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले की है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार युवती ने ये कदम प्यार में धोखा खाने के बाद उठाया। वहीं इस चौंकाने वाली घटना को 21 लोगों ने लाइव देखा है। घटना से युवती के माता-पिता काफी सदमे में हैं। हालांकि अभी तक युवती का नाम रिवील नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें: KBC 16: 12 लाख का सवाल क्या? जिसका जवाब देने से चूके यूपी के सुमित

युवती को बचाने भागे लोग

युवती के माता-पिता हैदराबाद में काम करते हैं। अपनी बेटी की आत्महत्या के बारे में सुनते ही वो सदमे में हैं। वहीं जिस दौरान युवती ने फांसी लगाई तो जो लोग उन्हें लाइव देख रहे थे वो बचाने के लिए घर की तरफ भी भागे लेकिन बचाने में असमर्थ रहे। जानकारी के अनुसार घर अंदर से बंद था और जब तक पड़ोसी घर में घुसे तब तक देर हो गई थी।

जांच में जुटी पुलिस

पड़ोसियों ने उन्हें पास के अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने युवती को मृत पाया। वहीं युवती के परिवार से पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही जांच में पता चला है कि युवती अक्सर इंस्टा पर रील्स बनाती थीं। अक्सर वो फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती थीं। वहीं पुलिस युवती की मेंटल हेल्थ समझने के लिए उनके फोन की जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: साउथ डायरेक्टर ने होटल में बुलाया और..Kapil के शो की कॉमेडियन ने बताया कैसे किया हैंडल?

फॉलोअर्स से पुलिस कर रही पूछताछ

युवती के एक इंस्टाग्राम फॉलोअर ने पुलिस को बताया कि वो उन्हें देखकर शॉक्ड था। साथ ही बचाने के लिए कोई मदद भी नहीं कर पा रहा था क्योंकि वो युवती को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता था और ये भी नहीं जानता था कि कैसे संपर्क किया जाए। वहीं एक अन्य फॉलोअर ने बताया कि उसने युवती से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन असमर्थ रहे।

First published on: Jan 03, 2025 02:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.