---विज्ञापन---

आमिर खान की IPL 2025 कमेंट्री पर राहुल ढोलकिया ने कसा तंज, बाद में डिलीट किया ट्वीट, जानें क्या है पूरा मामला

आईपीएल 2025 का फाइनल मैच में आमिर खान ने भी कमेंट्री की। इस दौरान उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का प्रमोशन किया। एक्टर की कमेंट्री पर राहुल ढोलकिया ने तंज कसते हुए ट्वीट किया लेकिन फिर डिलीट कर दिया।

Amir Khan
credit- instagram

आईपीएल 2025 का फाइनल मैच काफी सुर्खियां बटोर रहा है। आरसीबी की एतिहासिक जीत के बाद बॉलीवुड के भी कई सितारों ने टीम को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए।  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐतिहासिक जीत के बीच अभिनेता आमिर खान भी कमेंट्री बॉक्स में नजर आए। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का प्रमोशन करते हुए कई बातें कही है। लेकिन उनकी इस कमेंट्री पर निर्देशक राहुल ढोलकिया ने सोशल मीडिया पर तंज कसा है। उनके इस तंज ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। लेकिन बाद में ढोलकिया ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक मामला चर्चा में आ चुका था। अब इसपर नया विवाद खड़ा हो गया है जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। आइए जानते है इस पूरे मामले के बारे में…

आमिर खान पहुंचे कमेंट्री बॉक्स में

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। इस रोमांचक मैच में बॉलीवुड की मौजूदगी भी देखने को मिली। जहां प्रीति जिंटा अपनी टीम पंजाब के लिए मौजूद थीं, वहीं अनुष्का शर्मा विराट कोहली और RCB का हौसला बढ़ा रही थीं। इसी दौरान एक्टर आमिर खान भी कमेंट्री बॉक्स में नजर आए। उन्होंने करीब 20 मिनट तक हिंदी कमेंट्री पैनल में सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा के साथ कमेंट्री की। बता दें कि आमिर खान का IPL कमेंट्री में आना उनकी आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के प्रमोशन के बारे में था। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली की जमकर तारीफ की और उन्हें ‘परफेक्शनिस्ट’ बताया। उन्होंने कहा कि कोहली के लिए ये आईपीएल जीत किसी शानदार विदाई से कम नहीं है। हालांकि, कुछ फैन्स को उनकी ये बायस्ड बताया है और कई लोगों को उनकी बातें पसंद नहीं आईं हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

राहुल ढोलकिया ने किया ट्वीट फिर क्यों किया डिलीट?

‘रईस’ फिल्म के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने आमिर खान की कमेंट्री पर इनडायरेक्टली तंज कसा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “यार, पिक्चर का प्रमोशन करो, ज्ञान मत बांटो। मैं चाहता हूं कि इस साल कोहली और अगले साल जिंटा जीतें। दोनों ने बहुत मेहनत की है।” हालांकि बता दें कि उन्होंने आमिर खान का डायरेक्टली नाम नहीं लिया, लेकिन समय और उनके ट्वीट में लिखी बातों से ऐसा लगता है कि आमिर खान के लिए ही उन्होंने ये बातें लिखी हैं। बता दें कि फैंस क भी यही मानना है कि राहुल का यह ट्वीट आमिर खान के लिए ही किया गया है। लेकिन बाद में राहुल ने इस ट्वीट को अपने सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया है।

 

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

राहुल ढोलकिया के ट्वीट पर आमिर खान के फैन्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने उन्हें ‘चीप शॉट’ बताया, तो किसी ने याद दिलाया कि ‘रईस’ के प्रमोशन के वक्त वे और शाहरुख खान भी इसी तरह ज्ञान बांटते दिखे थे। विवादको बढ़ता हुए देखते हुए ढोलकिया ने ट्वीट हटा दिया है। लेकिन उनके ट्वीट डिलीट करने से ये विवाद तो और ही बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें: Panchayat 4 की रिलीज डेट तय, कहानी में ट्विस्ट के साथ फुलेरा में लौटेगा राजनीति और प्यार का तड़का

आमिर खान की अगली फिल्म

बता दें कि आमिर खान आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 20 जून 2025 को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद आमिर की वापसी मानी जा रही है। इस फिल्म का आमिर खान और उनकी टीम जबरदस्त प्रमोशन कर रही है लेकिन फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा कि बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाती है या नहीं।

यह भी पढ़ें: Haale Dil प्रमोशन में मनीषा रानी का रिएक्शन वायरल, कहा-पूजा भट्ट? फिर से बिग बॉस मत शुरू कर दो!

First published on: Jun 04, 2025 10:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.