Hema Sharma On Vivian Dsena: बिग बॉस 18 का खिताब करणवीर मेहरा के नाम रहा। करणवीर की जीत से विवियन डीसेना के फैंस और उनको सपोर्ट करने वाले लोगों को बड़ा बुरा लगा था। मगर अब विवियन को सपोर्ट करने वाली उनकी को-कंटेस्टेंट ने उनकी वाइफ नौरान अली की पोल खोलकर रख दी है। विवियन को सबसे ज्यादा लोग और को-कंटेस्टेंट्स सपोर्ट कर रहे थे, लेकिन अब उसके पीछे की असली वजह से पर्दा हट गया है। बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस हेमा शर्मा उर्फ वायरल भाभी ने कपल पर कई आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘टॉक्सिक लोग…’ Bipasha Basu का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल, क्या Mika Singh पर निकाली भड़ास?
विवियन डीसेना से क्यों खफा हैं हेमा शर्मा
वायरल भाभी उर्फ हेमा शर्मा को हाल ही में पैपराजी ने मुंबई में एक रेस्टोरेंट से निकलते हुए अपने कैमरे में कैद किया। इस दौरान हेमा शर्मा ने विवियन डीसेना को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा। हेमा शर्मा ने कहा, ‘बड़े दुख की बात है, विवियन भाई को मैंने इतना सपोर्ट किया था और विवियन भाई का एक मैसेज तक नहीं है। यह जानकर मुझे बहुत दुख होता है, सोचकर भी।’
हेमा शर्मा ने खोली कपल की पोल (Hema Sharma On Vivian Dsena)
वायरल भाभी ने आगे कहा, ‘जब सपोर्ट की जरूरत थी, तो मैसेज कर रहे थे…हेमा जी प्लीज एक बाइट बना दीजिए। मैं बुरी बन गई,लोगों ने बोला इतना नहीं बोलना था कि विवियन भाई जीतेंगे। मैंने सोचा नहीं…आज जब मैं उनको देखती हूं, तो उनका एक मैसेज नहीं। ये मैंने एक चीज सीखी है कि किसी को भी सपोर्ट मत करो,अपने लिए ही खेलो।’
नौरान अली की खुली पोल!
हेमा शर्मा ने इनडायरेक्टली विवियन डीसेना की वाइफ नौरान अली की पोल खोल दी है कि वो एक्टर विवियन डीसेना के लिए मैसेज करके एक्स कंटेस्टेंट्स से उनके सपोर्ट में वीडियोज बनवा रही थीं। जबकि सोशल मीडिया पर इस तरह से दिखाया जा रहा था कि सारे एक्स कंटेस्टेंट विवियन के गेम को करणवीर मेहरा के गेम से ज्यादा पसंद कर रहे हैं। विवियन डीसेना का बिग बॉस 18 जीताने के लिए उनकी पत्रकार वाइफ नौरान हर कोशिश कर रही थी और करणवीर मेहरा के शो जीतने के बाद नौरान ने विवियन की पार्टी में उनको इनवाइट तक नहीं किया था। अविनाश और ईशा को उन्होंने पार्टी में बुलाया था, जिनकी दोस्ती पर उन्होंने सवाल खड़े किए थे।
यह भी पढ़ें: Shraddha Arya ने 3 महीने बाद कराए बेबी के दीदार, जुड़वा बच्चों की मां से यूजर्स कर रहे ये सवाल