‘पवित्र रिश्ता’ से फेमस हुईं उषा नाडकर्णी 79 की उम्र में अकेले जिंदगी काट रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का दर्द अंकिता लोखंडे के व्लॉग में छलकता दिखाई दिया। उषा पवित्र रिश्ता में अंकिता लोखंडे के साथ काम कर चुकी हैं। वहीं हाल ही में पवित्र रिश्ता के 16 साल पूरे हुए, जिसका जश्न अंकिता ने उषा नाडकर्णी के साथ मनाया। अंकिता ने व्लॉग में अपने शो की अर्चना के किरदार की तरह गेटअप लिया।
यह भी पढ़ें: ‘बकवास सब…’, रोनो मुखर्जी की प्रेयर मीट में क्यों भड़कीं Jaya Bachchan? पैपराजी को लगाई फटकार
अंकिता के व्लॉग में उषा नाडकर्णी इमोशनल हो गईं। इसमें उन्होंने कहा कि मैं मुंबई जैसे महानगर में अकेले रह रही हूं। डर लगता है कि मैं गिरुंगी तो मुझे कोई उठाने नहीं आएगा। पिछले साल 30 जून को मेरे भाई का निधन हो गया था, अगर आज वो जिंदा होता तो दुख के समय मेरे पास भागकर आता। वहीं इस दौरान अंकिता लोखंडे उनका हौसला बढ़ाते दिखाई दीं। उनके साथ विक्की जैन भी उनकी बातों को ध्यान से सुनते नजर आए।