---विज्ञापन---

79 की उम्र में अकेले जिंदगी काट रही ये एक्ट्रेस, Ankita Lokhande के सामने रो-रोकर बयां किया दर्द

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस का अंकिता लोखंडे के सामने दर्द छलका है। उन्होंने रोते हुए अपनी लाइफ के बारे में बताया। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?

Edited By : Himani Sharma | Updated: Jun 4, 2025 12:38
Share :

‘पवित्र रिश्ता’ से फेमस हुईं उषा नाडकर्णी 79 की उम्र में अकेले जिंदगी काट रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का दर्द अंकिता लोखंडे के व्लॉग में छलकता दिखाई दिया। उषा पवित्र रिश्ता में अंकिता लोखंडे के साथ काम कर चुकी हैं। वहीं हाल ही में पवित्र रिश्ता के 16 साल पूरे हुए, जिसका जश्न अंकिता ने उषा नाडकर्णी के साथ मनाया। अंकिता ने व्लॉग में अपने शो की अर्चना के किरदार की तरह गेटअप लिया।

यह भी पढ़ें: ‘बकवास सब…’, रोनो मुखर्जी की प्रेयर मीट में क्यों भड़कीं Jaya Bachchan? पैपराजी को लगाई फटकार

अंकिता के व्लॉग में उषा नाडकर्णी इमोशनल हो गईं। इसमें उन्होंने कहा कि मैं मुंबई जैसे महानगर में अकेले रह रही हूं। डर लगता है कि मैं गिरुंगी तो मुझे कोई उठाने नहीं आएगा। पिछले साल 30 जून को मेरे भाई का निधन हो गया था, अगर आज वो जिंदा होता तो दुख के समय मेरे पास भागकर आता। वहीं इस दौरान अंकिता लोखंडे उनका हौसला बढ़ाते दिखाई दीं। उनके साथ विक्की जैन भी उनकी बातों को ध्यान से सुनते नजर आए।

First published on: Jun 04, 2025 12:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.