Top 10 TV Personality: टीवी एक्टर्स भी लोगों के दिल पर राज कर रहे हैं। घर-घर ये टीवी सटार्स फेमस है। वहीं टॉप 10 टीवी पर्सनैलिटी की लिस्ट सामने भी आ गई है। इस लिस्ट में पता चलता है कि कौन इस हफ्ते अपने फैंस के दम पर नंबर वन की पोजीशन बना पाया और कौन लिस्ट में नीचे खिसक गया। वहीं लिस्ट में पहले नंबर की पोजीशन से ‘अनुपमा’ यानी रूपाली गांगुली इस हफ्ते भी नीचे खिसक गई हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन शामिल है?
यह भी पढ़ें: डेब्यू से पहले एक्ट्रेस ने खोया मां का साया, धर्म की पकड़ी राह, 28 की उम्र में करोड़ों की मालकिन; पहचाना कौन?
पहले नंबर पर कौन?
पिछले हफ्ते की तरह रूपाली गांगुली की जगह समृद्धि शुक्ला ने ले ली है। समृद्धि इस हफ्ते भी पहले नंबर की पोजीशन पर बनी हुई हैं। वहीं रुपाली गांगुली की रेटिंग में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। वो पहले नंबर से खिसककर दूसरे नंबर पर आ गई हैं।
किस नंबर पर दीपिका सिंह?
तीसरे नंबर की पोजीशन की बात करें तो इस नंबर पर आयशा सिंह ने अपनी जगह बनाई है। इमली से मशहूर हुईं अद्रिजा रॉय चौथे नंबर की पोजीशन पर बनी हुई हैं। वहीं पांचवें नंबर पर दीपिका सिंह ने अपनी जगह पक्की कर ली है। उनका शो मंगल लक्ष्मी काफी पसंद किया जा रहा है।
सातवें नंबर पर कौन?
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा से मशहूर हुई प्रणाली राठौड़ ने भी टीवी पर अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है। वो टॉप टीवी पर्सनैलिटी की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। वहीं सातवें नंबर की बात करें तो इस पोजीशन पर हीबा नवाब ने अपनी जगह पक्की की है। ‘जीजा जी छत पर हैं’ से मशहूर हुई हीबा भी टॉप 7 पर्सनैलिटी लिस्ट में शामिल हो गई हैं। वहीं आठवें नंबर पर कंवर ढिल्लों, नौवें नंबर पर रोहित पुरोहित और दसवें नंबर पर खुशी दुबे ने अपनी जगह पक्की की है।
यह भी पढ़ें: Kalpana Raghavender क्यों ले रही थीं स्लीपिंग पिल्स? सिंगर को क्या थी बीमारी? बेटी ने किया खुलासा