Thursday, 23 January, 2025

---विज्ञापन---

Saif को चाकू मारने के बाद कहां गया था आरोपी, CCTV फुटेज और जांच से पुलिस को मिला नया सुराग

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर किए गए हमले पर आरोपी के खिलाफ नए सबूत सामने आए हैं। वहीं हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू का तीसरा टुकड़ा भी मिल गया है।

Saif Ali Khan Attack
Saif Ali Khan Attack

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच में मुंबई पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू का तीसरा टुकड़ा को बरामद कर लिया है। इससे पहले, पुलिस को चाकू के दो अन्य टुकड़े मिल चुके थे। इसके साथ ही लगातार चल रही पुलिस जांच में नए सबूत भी पुलिस के सामने आ गए हैं।

चाकू के टुकड़े कहां-कहां मिले?

सैफ अली खान पर हमलावर ने 6 बार चाकू से वार किया था, जिसमें से एक 2.5 इंच का टुकड़ा उनकी रीढ़ की हड्डी के पास घुस गया था। इसे डॉक्टर्स ने 5 घंटे की सर्जरी के बाद बाहर निकाला गया था। दूसरा टुकड़ा सैफ के घर पर घटनास्थल से बरामद हुआ था। इसके बाद पुलिस को तीसरे टुकड़े की तलाश थी जो अब मिल गया है। बता दें कि हमले में इस्तेमाल किेए गए चाकू का तीसरा टुकड़ा पुलिस को बांद्रा झील के पास मिला है। इस सुराग के हाथ लगने से पुलिस को जांच में नई सफलता मिली है।

हमले के पांच दिन बाद सैफ अली खान अस्पताल से घर लौट आए

पुलिस ने आरोपी से की पूछताछ

मुंबई पुलिस ने बुधवार शाम आरोपी शहजाद को बांद्रा झील के पास लेकर गई थी। वहां पर उससे लगातार पूछताछ का सिलसिला जारी रहा। बतां दें की पुलिस को पहले से भी संदेह था कि उसने हमले के बाद चाकू का एक हिस्सा वहां फेंक दिया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने झील से चाकू का तीसरा टुकड़ा बरामद कर लिया है।

सैलून के CCTV फुटेज से सुराग मिले

पुलिस जांच में एक और अहम खुलासा हुआ है। पुलिस ने वर्ली कोलीवाड़ा में मौजूद एक सैलून का सीसीटीवी भी जब्त किया है। इससे पता लगा है कि सैफ पर हमला करने के 7 घंटे बाद आरोपी बाल कटवाने गया था। पुलिस ने वहां के नाई से भी पूछताछ की, ताकि हमले से जुड़े और सुराग मिल सकें। उम्मीद है कि नाई से की गई बातचीत में पुलिस को आरोपी के बर्ताव और नेचर के बारे में कुछ जानकारी हासिल हुई हो जिसका खुलासा पुलिस ने अब तक नहीं किया है। मुंबई पुलिस इस मामले में तेजी से जांच कर रही है और आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है।

यह भी पढे़ं:  Dunki एक्टर Varun Kulkarni कौन? किडनी हुई खराब, पैसों की मदद के लिए दोस्त ने लगाई गुहार
अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को सैफ अली ने गले लगाकर ऐसे कहा  'शुक्रिया', देखें VIDEO | Saif Ali Khan met the auto driver who saved his  life and said thank you!

सैफ ने ऑटो ड्राइवर को दिया इनाम

हमले के बाद जब सैफ अली खान काफी घायल थे तब एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। अब सैफ को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, और बुधवार को उनकी उस ऑटो ड्राइवर के साथ फोटो वायरल हुई, जिसने उनकी जान बचाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ ने ड्राइवर को 50,000 रुपये का इनाम भी दिया। फैंस एक्टर की स्पीडी रिकवरी का कामना कर रहे हैं।

यह भी पढे़ं: शाहरुख की फिल्म से बेटी का डेब्यू; ‘शोले’ के ‘अहमद’ से TV के श्रीकृष्ण तक, हर किरदार में छाया ये स्टार

First published on: Jan 23, 2025 07:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.