Thursday, 9 January, 2025

---विज्ञापन---

धनश्री वर्मा से नाम जुड़ने पर क्या बोले प्रतीक? कोरियोग्राफर संग वायरल हुई थी तस्वीर

Pratik Utekar On Viral Photo With Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा का प्रतीक उत्तेकर के साथ बीते कुछ दिनों से नाम जोड़ा जा रहा है। अब युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक की अफवाहें चल रही है। इन अफवाहों के बीच कोरियोग्राफर ने अपने साथ नाम जुड़ने पर रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

Pratik Utekar On Viral Photo With Dhanashree Verma
Pratik Utekar On Viral Photo With Dhanashree Verma

Pratik Utekar On Viral Photo With Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा हुआ है। इन खबरों पर कपल ने चुप्पी साध रखी है। तलाक की खबरों के बीच धनश्री और कोरियोग्राफर प्रतीक उत्तेकर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके कारण धनश्री को जमकर ट्रोल किया गया। सोशल मीडिया पर लोग दोनों का नाम जोड़ रहे हैं। इसपर धनश्री ने चुप्पी साध रखी है लेकिन प्रतीक ने अपना रिएक्शन दिया है। आइए देखते हैं कि कोरियोग्राफर ने क्या बोला है।

प्रतीक ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहों ने फैंस के चौंका दिया है। इस बीच, धनश्री और कोरियोग्राफर प्रतीक उत्तेकर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस फोटो के कारण धनश्री को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। वायरल फोटो वाले विवाद पर प्रतीक ने अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “दुनिया बहुत फ्री है स्टोरीज बनाने के लिए, कमेंट करने के लिए और डीएम करने के लिए, वो भी उस टॉपिक पर जो आप देख रहे हो। बड़े हो जाओ यार।”

धनश्री और प्रतीक की फोटो पर ट्रोलिंग

धनश्री और प्रतीक की साथ में जो फोटो वायरल हुई उसमें एक्ट्रेस ने कोरियोग्राफर को पीछे से पकड़ रखा था। इस फोटो के वायरल होते है सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था। धनश्री को नेगेटिव कॉमेंट के साथ ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। हालांकि, धनश्री ने पहले ही इन आरोपों का खंडन करते हुए गलत बातें फैलाने से मना किया था।

यह भी पढ़ें:  OTT New Releases: नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा, प्राइम वीडियो पर ये 6 फिल्में होंगी रिलीज

युजवेंद्र और धनश्री के तलाक की अफवाहें तेज

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच दरार आने की अफवाहें तेज हो गई हैं। धनश्री ने अपने नाम से ‘चहल’ सरनेम हटा दिया। वहीं, चहल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दोनों की साथ की तस्वीरें डिलीट कर दीं। आपको बता दें कि साल 2022 में भी धनश्री ने ‘चहल’ सरनेम हटाया था, जिसके बाद दोनों के तलाक की अफवाहें उड़ी थीं। हालांकि, उस वक्त दोनों ने इन अफवाहों का खण्डन किया था। उस दौरान तलाक की अफवाहों के बाद भी कपल एक साथ खुश दिखे थे। दोनों एक-दूसरे को सपोर्ट करते हुए दिखे थे। लेकिन अब फिर से दोनों के रिश्ते में अनबन की अफवाहें चर्चा में हैं।

यह भी पढ़ें: सलमान खान के सामने होंगे श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल, क्या खुलेगा तलाक रूमर्स का राज?

First published on: Jan 09, 2025 01:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.