---विज्ञापन---

OTT पर छाई साउथ फिल्म, 5.7 मिलियन व्यूज के साथ नंबर वन, देखें टॉप 5 लिस्ट

OTT Top 5 most watched Movies: थियेटर ही नहीं बल्कि ओटीटी पर भी साउथ फिल्मों को जादू चल रहा है। इस हफ्ते की Ormax Media रिपोर्ट आ गई है, चलिए जानते हैं कि इस वीक टॉप 5 में किसने अपनी जगह बनाई है।

hit 3
Image Credit: Instagram

OTT Top 5 most watched Movies: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते नई फिल्में-सीरीज स्ट्रीम होती हैं। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियो-हॉटस्टार और जी 5 पर तमाम मूवीज आती हैं, जिनमें से कुछ लोगों को इतनी पसंद आती है कि वो उसे सबसे ज्यादा देखते हैं। ओटीटी पर इस हफ्ते टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट सामने आई है, जिसमें साउथ की फिल्म ने धमाल मचा दिया है। Ormax Media ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें टॉप 5 फिल्मों के नाम शुमार है। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में वो 5 फिल्में कौन-सी हैं, जिनको लोगों ने सबसे ज्यादा देखा है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 विनर सना मकबूल की तबीयत कैसी? एक्ट्रेस ने फैंस से की खास अपील

हिट 3: द थर्ड केस

नेटफ्लिक्स पर फिल्म हिट 3: द थर्ड केस स्ट्रीम हुई है, जो साउथ एक्टर नानी की है। इस फिल्म में केजीएफ फेम एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी लीड रोल में हैं। 1 मई को थियेटर में रिलीज हुई नानी की इस एक्शन-थ्रिलर मूवी का जादू अब ओटीटी पर भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस सीरीज को लोग इस कदर पसंद कर रहे हैं कि इस हफ्ते ये फिल्म 5.7 मिलियन व्यूज के साथ नंबर 1 पर बनी हुई है।

थुडारम

मोहनलाल की फिल्म थुडारम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गई है, जो पिछले हफ्ते नंबर 1 पर थी। इस फिल्म की कहानी ने पहले थियेटर और अब ओटीटी पर लोगों का दिल जीत लिया है। सौतेले बेटे के कातिलों से कैसे एक आम आदमी बदला लेता है, वो इस फिल्म में दिखाया गया है। इस फिल्म में सस्पेंस को इस कदर दिखाया है कि आप आखिर तक सीट से उठ नहीं पाएंगे। जियो हॉटस्टार मौजूद इस फिल्म को 5.6 मिलियन व्यूज मिले हैं।

रेट्रो

साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म रेट्रो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, जिसे इस हफ्ते 4.8 मिलियन व्यूज मिले हैं। ये फिल्म 1 मई को रिलीज हुई थी और थियेटर में ठीक-ठाक कमाई की थी। अब फिल्म नेटफ्लिक्स पर आई है और यहां मूवी को लोग पसंद कर रहे हैं और जमकर देख भी रहे हैं।

टूरिस्ट फैमिली

चौथे नंबर पर साल 2025 की वो तमिल फिल्म टूरिस्ट फैमिली है, जिसने बजट से 5 गुना कमाई की थी। शानदार कमाई के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर अपना धमाल मचा रही है। जिो-हॉटस्टार पर मौजूद इस फिल्म की कहानी को लोग दिल से पसंद कर रहे हैं और इस वीक मूवी को 4.4 मिलियन व्यूज मिले हैं।

पांचवे नंबर

राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर भूल चूक माफ थियेटर के बाद ओटीटी पर आ गई है और फिल्म को लोग पसंद भी कर रहे हैं। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी मूवी है, जिसे 4.0 मिलियन व्यूज मिले है और यह इस हफ्ते पांचवे नंबर पर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: क्या CID को डॉ. सालुंखे ने कहा अलविदा! 27 साल बाद नरेंद्र गुप्ता ने छोड़ा शो?

 

First published on: Jun 09, 2025 06:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.